व्यापारियों ने बनाई रणनीति, मशाल जुलूस और बाइक रैली निकालकर करेंगे विरोध, जाने कारण...

Traders made strategy will protest by taking out torch procession and bike rallyव्यापारियों ने बनाई रणनीति, मशाल जुलूस और बाइक रैली निकालकर करेंगे विरोध, जाने कारण...

व्यापारियों ने बनाई रणनीति, मशाल जुलूस और बाइक रैली निकालकर करेंगे विरोध, जाने कारण...
केशरवानी धर्मशाला में विशेष बैठक करते व्यापारी।

वाराणसी,भदैनी मिरर। व्यापारियों ने एकजुट होकर बुधवार को केशरवानी धर्मशाला में विशेष सभा का आयोजन किया। जिसमें गल्ला, तिलहन, सुर्ती- सुपाड़ी, लकड़ी और किराना के व्यापारी शामिल हुए। व्यापारियों ने एक स्वर में हुंकार भरी की हर हाल में सरकार को चुनाव से पहले व्यापारियों के शोषण के लिए अपनाएं जा रहे तरह-तरह के हथकंडे बंद करने होंगे। 

मंडी शुल्क स्वीकार्य नहीं

बैठक में शामिल अन्य कई संगठनों के  पदाधिकारियों ने कहा कि यूपी से सटे अन्य राज्यों में मंडी शुल्क नहीं है। इस मंडी शुल्क से सरकारी मशीनरी हमें तरह-तरह से परेशान करेगी, इससे व्यापारियों का शोषण बढ़ेगा। मंडी शुल्क का बोझ भी ग्राहकों पर ही पड़ेगा, महंगाई के बीच ग्राहकों पर ज्यादा बोझ देने है उनका पलायन होगा। किसी भी हाल में हम मंडी शुल्क को स्वीकार्य नहीं करेंगे। बैठक में व्यापारी नेताओं ने योजना बनाई की पूरे शहर के व्यापारियों को एकजुट करके आंदोलन किया जाएगा, ताकि सरकार तक यह आवाज पहुंचे और वह मंडी शुल्क वापसी का यथाशीघ्र आदेश दें अन्यथा चुनाव तक हम सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। 


वाराणसी किराना व्यापार समिति के महामंत्री अशोक कसेरा ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि 31 दिसंबर को 11 बजे पराड़कर भवन में प्रेसवार्ता के बाद नए साल 1 जनवरी को शाम 5 बजे मछोदरी पार्क से लहुराबीर आजाद पार्क तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा और सरकार के सामने अपना विरोध दर्ज करवाएंगे। उसके बाद 2 जनवरी को सुबह 10 बजे मछोदरी पार्क से काला झंडा के साथ बाइक रैली प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय तक निकाला जाएगा और सरकार को अपनी मांगों के साथ मंडी शुल्क वापस लिए जाने की मांग करेंगे। बैठक में मनोज पाण्डेय, नारायण केशरी, प्रतीक गुप्ता, सतेन्द्र अग्रवाल, कृष्ण शरण अग्रवाल, भगवान दास, अशोक गुप्ता, सीता राम केशरी, मोहन बरनवाल, अनिल केशरी, अरूण केशरी सहित काफी संख्या में अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।