सड़क पर संघर्ष: अन्धविद्यालय को लेकर संघर्षरत छात्रों से मिली सपा नेता शालिनी यादव, पुलिस ने छात्र को थमाया नोटिस

सड़क पर संघर्ष: अन्धविद्यालय को लेकर संघर्षरत छात्रों से मिली सपा नेता शालिनी यादव, पुलिस ने छात्र को थमाया नोटिस

वाराणसी, भदैनी मिरर। दुर्गाकुंड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार अन्धविद्यालय में बंद हुए कक्षा नौ से 12 तक के पठन-पाठन को चालू करवाने के लिए आंदोलनरत छात्रों से मिलने लोकसभा प्रत्याशी रही वरिष्ठ नेता शालिनी यादव पहुंची। उन्होंने अपना समर्थन देने के साथ ही आवाज को सदन तक पहुंचने का आश्वासन दिया। वही पांच अगस्त से लगातार सड़क को बैरिकेड करके धरना पर बैठे छात्रों को पुलिस ने खाली करने के लिए नोटिस थमा दिया है।


प्रधानमंत्री के पास लाख रुपये भी नहीं


वरिष्ठ सपा नेता शालिनी यादव ने कहा कि पिछली बार प्रधानमंत्री आये तो 1500 करोड़ रुपये की सौगात दिए, क्या इन बच्चों के लिए महज 5-7 लाख रुपये भी नहीं है? इनकी बातों को सदन तक पहुंचाया जाएगा, यह बच्चे अपने शिक्षा का अधिकार मांग रहे है। प्रशासन ने गंगा पार नहर बनवा रही थी जबकि लागातर विशेषज्ञ मना कर रहे थे, नतीजा यह निकला की नहर के साथ जनता का पैसा डूब गया। सवाल किया की सरकार और प्रशासन क्यों नहीं सुन रही है यह समझ नहीं आ रहा।


यातायात ठप्प होने से हुई है समस्या


आंदोलनरत छात्रों का नेतृत्व कर रहे संतोष कुमार त्रिपाठी को भेलूपुर पुलिस ने सोमवार की शाम नोटिस पकड़ा दिया। प्रभारी निरीक्षक की ओर से दी गई नोटिस में कहा गया है कि विधि-विरुद्ध तरीके से सड़क अवरुद्ध कर आवागमन बाधित करते हुए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, जो धारा 144 द.प्रा.स. व कोविड़ प्रोटोकॉल का उल्लंघन है व दंडनीय अपराध है। नोटिस के जरिये निर्देशित किया गया कि बच्चे तत्काल सड़क मार्ग को खाली कर दें, जिससे यातायात बहाल हो सके और आम नागरिक, एंबुलेंस का आवागमन सुचारू हो सके अन्यथा छात्रों के विरुद्ध विधि के प्रावधानों के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी।