आज बनारस में होंगे CM योगी आदित्यनाथ, अधिकारियों संग करेंगे समीक्षा बैठक...

CM Yogi Adityanath will be in Banaras today. Will review meeting with officers. He Will take information about the preparations for PM's arrival. सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार की शाम वाराणसी पहुंच रहे है। वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।

आज बनारस में होंगे CM योगी आदित्यनाथ, अधिकारियों संग करेंगे समीक्षा बैठक...

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनैतिक दलों ने अपनी ताकतें झोंक दी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) जनता को अपने कामों से मात देना चाहती है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी पूर्वांचल दौरे पर है। वह जौनपुर में आयोजित जनसभा में शामिल होने के बाद वह मिर्जापुर जाएंगे, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या जनता को राष्ट्रीय राज्यमार्ग का सौगात देंगे। 

करीब ढाई बजे सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हेलीकॉप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। सीएम योगी बाबतपुर से हेलीकॉप्टर से वाराणसी पुलिस लाइन पहुचेंगे। सीएम पुलिस लाइन से सड़क मार्ग से सर्किट हाउस में बैठक करेगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के दौरे के पहले तैयारियों का जायजा लेगे। 23 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिंडरा विधानसभा के करखियांव में अमूल दूध प्लांट का शिलान्यास करने के साथ ही लगभग 1500 करोड़ की अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। पीएम के हाथों लगभग 2000 करोड़ की कुल परियोजनाओं का तोहफा काशी को नए साल के मौके पर मिलने वाला है।  सीएम द्वारा देर रात वाराणसी में बने रेन बसेरा का भी निरीक्षण करने की संभावना है।