16 अगस्त से प्रारम्भ हो रही संकल्प ट्यूटोरियल्स की सभी शाखाएं, जाने विद्यार्थियों को क्या दी जाएंगी सुविधाएं...

16 अगस्त से प्रारम्भ हो रही संकल्प ट्यूटोरियल्स की सभी शाखाएं, जाने विद्यार्थियों को क्या दी जाएंगी सुविधाएं...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना महामारी के कारण अप्रैल माह  से लगातार बंद चल रहे संकल्प ट्यूटोरियलस्स के कोचिंग क्लासेज आगामी 16 अगस्त से सभी आठ शाखाओं में आरंभ हो रही है। इस बात की जानकारी संस्थान के प्रबंधक निर्देशक अशोक चौरसिया ने एक पत्रकारवार्ता के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि राज्यसरकार के आदेशानुसार संस्था में कोविड-19 के सभी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य मानकों का ध्यान रखते हुए विद्यार्थियों के हित एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए आईआईटी, जेईई,नीट, फाउंडेशन बीएचयू,  बीएससी,  बीकॉम, एलएलबी एवं बीएड प्रवेश परीक्षा, हाईस्कूल एवं इंटर मिलिट्री सीबीएससी एवं यूपी बोर्ड की विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग की कक्षाएं आरंभ की जाएंगी । संकल्प ट्यूटोरियल्स में क्लासरूम कोचिंग ऑफ लाइन क्लासेस जॉइन करने वाले 

प्रत्येक विद्यार्थी को दी जा रही यह सुविधाएं

अशोक चौरसिया ने बताया कि प्रत्येक बैच क्लासरूम कोचिंग ऑफलाइन क्लासेस जॉइन करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को ऑनलाइन क्लासेस एवं रिकॉर्डेड वीडियो लेक्चर की निशुल्क सुविधा,  नए सिलेबस के आधार पर कंप्यूटरीकृत कोर्स, बोर्ड परीक्षा एवं वार्षिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए वीकली टेस्ट, इसके साथ साथ कोविड-19 की सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक विद्यार्थी को 6 फीट की दूरी पर बैठने की व्यवस्था, दी जाएगी। साथ ही प्रत्येक बैच समाप्त होने के बाद क्लासरूम को शत प्रतिशत सेनीटाइज किया जाएगा। संस्था के मुख्य द्वार पर प्रवेश करते समय विद्यार्थी अध्यापक एवं सभी लोग को थर्मल स्कैनर एवं सेनीटाइजर की व्यवस्था रहेगी एवं संस्था परिसर में प्रत्येक व्यक्ति को शत प्रतिशत मास्क लगाकर ही रहना होगा ।

पत्रकारवार्ता में डॉक्टर अजय चौरसिया डॉक्टर संजय चौरसिया संजय भगत अमन श्रीवास्तव पशुपति झा अभिषेक वर्मा वसीम राजा अमित पाठक शैलेंद्र सिंह सत्संग कुमार एवं रितेश श्रीवास्तव आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।