हस्ताक्षर अभियान चलाकर दिया गंगा स्वच्छता का सन्देश
The message of Ganga cleanliness was given by running a signature campaignहस्ताक्षर अभियान चलाकर दिया गंगा स्वच्छता का सन्देश
वाराणसी,भदैनी मिरर। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार, पर्यावरण मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार तथा जी आई जेड इण्डिया के सहयोग से लक्ष्य ए सोसाइटी फार सोशल एण्ड ईनवायरमेटल डवलपमेंट की ओर से राजघाट पर प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। साथ ही गंगा स्वच्छता एवं जलीय तंत्र स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया I
हस्ताक्षर अभियान का मुख्य उद्देश्य गंगा तथा जलीय तंत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने तथा प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन के प्रति काशीवासियों को जागरूक करना था I अभियान में घाट पर मौजूद पर्यटक एवं स्थानीय लोगों ने बड़-चढ़ कर हिस्सा लिया I इस दौरान लोगों को स्वच्छता का सन्देश दिया गया तथा यह भी निवेदन किया गया कि कूड़े कचरे एवं अपशिष्ट पदार्थों को घाट पर स्थित कूड़ेदानों मे डालें, प्लास्टिक के कचरे को नाली, नालों तथा नदियों में ना फेंके क्योंकि यह प्लास्टिक का कचरा इन नाली, नालों तथा नदियों को प्रदूषित करता है तथा इनसे होते हुए गंगा मइया तक पहुँचता है I
इस कार्यक्रम में राजघाट पर गंगा प्रहरी दर्शन निषाद ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति की परंपरा है कि हम सभी नदियों को देवी देवता के रूप में पूजते चले आ रहे हैं और यही हमारा इस धरा की सबसे किमती और पर्यावरण संतुलन का केंद्र जीवनदायिनी है। इसे स्वच्छ और निर्मल रखने की हम सभी की जिम्मेदारी है। अभियान में लक्ष्य संस्था से अंगद कुमार द्विवेदी, राकेश सरोज , मनीष गुप्ता, विशाल सिंह, दीपक सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहें I