एडिशनल CP ने चितईपुर थाने पहुंचकर चुनाव तैयारियों का लिया जायजा, पुलिसकर्मियों को पढ़ाया कोविड़ गाइडलाइन का पाठ...

Additional CP took stock of election preparations by reaching Chitaipur police station. Taught the lesson of Kovid guideline to the policemen. एडिशनल सीपी ने औचक निरीक्षण कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया।

एडिशनल CP ने चितईपुर थाने पहुंचकर चुनाव तैयारियों का लिया जायजा, पुलिसकर्मियों को पढ़ाया कोविड़ गाइडलाइन का पाठ...
चितईपुर थाने का निरीक्षण करते अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध सुभाषचंद्र दूबे।

वाराणसी,भदैनी मिरर। चुनाव की तैयारियों को लेकर कमिश्नरेट वाराणसी के अफसर जुट गए है। थानेवार निरीक्षण कर वह मुकम्मल तैयारियों का जायजा ले रहे है। बुधवार को अपर पुलिस आयुक्त (Addi. CP) मुख्यालय एवं अपराध सुभाषचंद्र दुबे चितईपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के रजिस्टर और शस्त्रों के रखरखाव को देखा।

निरोधात्मक कार्रवाई की ली जानकारी

एडिशनल सीपी सुभाषचन्द्र दूबे ने लंका से अलग होकर बने चितईपुर थाने क्षेत्र की जानकारी एसओ चितईपुर रिजवान वेग से ली। इसके बाद उन्होंने चुनाव रजिस्टर, गुंडा-हिस्ट्रीशीट रजिस्टर का अवलोकन किया। इसके बाद चितईपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान बूथ और केंद्रों की जानकारी ली, यथाशीघ्र उन्होंने सत्यापन का भी निर्देश दिया। एडिशनल सीपी ने कहा कि क्षेत्र में पैदल गश्त कर चुनाव प्रभावित करने वाले संभावित लोगों का भी चिन्हीकरण करवा लिया जाए। इसके साथ ही क्षेत्र के लाइसेंसी शस्त्रों के जमा कराने पर जोर दिया। 

कोविड़ को लेकर प्रशिक्षण की कमी

निरीक्षण के दौरान एडिशनल सीपी सुभाषचन्द्र दूबे थाने पर बने कोविड़ हेल्पडेक्स पर पहुंचे। जहां उन्होंने ऑक्सीमीटर से अपने शरीर का ऑक्सीजन लेवल चेक कराया और कोविड़ संबंधित प्रश्न पूछे। कोविड़ हेल्पडेक्स पर तैनात पुलिसकर्मियों में प्रशिक्षण की कमी दिखने पर एडिशनल सीपी ने सभी कर्मियों को कोविड़ गाइडलाइन का पाठ पढ़ाते हुए बताया कि कैसे खुद को सुरक्षित रखते हुए फरियादियों और खुद के परिवार को सुरक्षित रखें। साथ ही थाना प्रभारी को नजदीकी सीएचसी से समन्वय स्थापित कर पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित कराये जाने के लिए निर्देशित किया।