हत्याकर काजू ट्रक लूटकांड में शामिल आरोपी गिरफ्तार, DCP ने किया खुलासा, एक आरोपी की तलाश...
The accused involved in the murderous cashew truck robbery arrested DCP disclosed searching for an accusedहत्याकर काजू ट्रक लूटकांड में शामिल आरोपी गिरफ्तार, DCP ने किया खुलासा, एक आरोपी की तलाश...
वाराणसी, भदैनी मिरर। नुआवं पुल (लंका) रमना से ट्रक चालक की हत्या कर 70 लाख रुपए मूल्य का काजू लदे ट्रक को लूटने के फरार एक आरोपी को लंका पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीते 01-02 जनवरी की रात हुए लूटकांड से हडक़म्प मच गया था। लंका पुलिस और क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया जबकि एक अन्य आरोपी की अभी भी तलाश है।खुलासा करते हुए डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि गत दिनों हुए लूट और हत्याकांड के वांछित के गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई थी। उसी क्रम में बुधवार को गठित टीम ने वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार बिन्द उर्फ धोनी निवासी छनौरा थाना दुर्गागंज भदोही को बाटी चोखा रेस्टोरेन्ट मलहिया रमना लंका से गिरफ्तार किया। कब्जे से एक देशी तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है।
मास्टर माइंड सहित दो पहले हो चुके है गिरफ्तार
घटना के मास्टरमाइंड सहित दो अभियुक्त जेल में निरुद्ध है। मास्टरमाइंड 25 हजार इनामिया राजेश बिंद उर्फ खेतई निवासी छनौरा थाना दुर्गागज भदोही और अमृत लाल यादव निवासी छनौरा थाना दुर्गागंज जिला भदोही को गत दिनों भदोही पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पवन गौड़ अब भी फरार है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
लंका प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश राय, उपनिरीक्षक प्रभाकर सिंह, का. दिनेश कुमार यादव के अलावा क्राइम ब्रांच से उपनिरीक्षक बृजेश कुमार मिश्र, हेका. पुनदेव सिह, का. संतोष यादव और अमित शुक्ला शामिल रहे।