महिला को दिया 3 तलाक: पति पर आर्केस्ट्रा में डांस और अनैतिक कार्य करवाने का आरोप, 4 पर केस दर्ज...

3 divorces given to woman husband accused of orchestrating dance and doing immoral acts case filed against 4महिला को दिया 3 तलाक: पति पर आर्केस्ट्रा में डांस और अनैतिक कार्य करवाने का आरोप, 4 पर केस दर्ज...

महिला को दिया 3 तलाक: पति पर आर्केस्ट्रा में डांस और अनैतिक कार्य करवाने का आरोप, 4 पर केस दर्ज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। एक महिला ने अपने पति, सास और दो ननद के खिलाफ लंका थाने में गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पत्नी ने पति के ऊपर तीन तलाक और देह व्यापार कराने का भी आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर यह मुकदमा पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के आदेश पर एसीपी भेलूपुर की जांच के बाद दर्ज किया गया है। महिला की शादी वर्ष 2007 में मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर निवासी नसीम अहमद से हुई थी। 

पति पर लगाया तलाक देने का आरोप

लंका थाना क्षेत्र के नरियां के रहने वाले रिटायर बीएचयू कर्मी ने अपनी बेटी की शादी मुंगराबादशाहपुर जौनपुर के रहने वाले व्‍यक्ति के साथ की थी। आरोपित जौनपुर नगर पालिका में संविदा कर्मी की नौकरी करता था। शादी के बाद आर्केस्ट्रा चलाने लगा। महिला का आरोप है कि पति और उसके घरवाले शुरू से ही प्रताड़ित करने लगे। पति जबर्दस्ती आर्केस्ट्रा में डांस कराने के साथ ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर अनैतिक कार्य करने लगा। लंका थाने के एसएसआई श्री प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति, सास ननद सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

आर्केस्ट्रा से मना करने पर घर से निकाला

पीड़िता के मुताबिक जब उसका पति आर्केस्ट्रा में डांस करने का दबाब डालने लगा तो वह मना की। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति अनैतिक कार्य करवाता था। मना करने पर बीते वर्ष 21 अगस्त को मारपीट कर घर से भगा दिया। दो बेटों और एक छोटी बेटी को लेकर मायके में रहने लगी।