किन्नर और दुकानदारों में हुई मारपीट, कार्यवाई के आश्वासन पर माने...

किन्नर और दुकानदारों में हुई मारपीट, कार्यवाई के आश्वासन पर माने...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सोमवार की शाम भेलूपुर थाने पर उस वक्त गहमागहमी हो गई जब अचानक किन्नर समाज के लोग पहुंच गए। आरोप था कि त्यौहारी मांगने गए किन्नरों के साथ बदसलूकी करते हुए मनबढ़ों ने मारपीट की। दो किन्नरों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। किन्नर होली त्यौहार को लेकर दुकानदार से त्यौहारी मांगने गए थे। जानकारी के बाद अन्य किन्नर भी जुट गए और थाने पहुंचकर हंगामा काटा। पुलिस ने समझाबुझाकर शांत करवाया और दुकानदार के खिलाफ तहरीर देने के बाद शांत हुए।

बताया जाता है कि होली के अवसर पर क्षेत्र के दो किन्नर नगीना व सानिया सरायनन्दन स्थित गौतम वर्मा की साड़ी की दुकान पर त्योहारी मांगने गए थे। तभी किन्नरों के अनुसार दुकानदार समेत क्षेत्र के मनबढ़ युवकों ने उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और उनके साथ मारपीट करने लगे, जिसमे नगीना किन्नर का सिर फूट गया। किन्नरों को जब यह यह खबर लगी तो उन्होंने थाने पर जाकर हंगामा कर दिया और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं दूसरी ओर दुकानदार ने आरोप लगाया कि किन्नर जबरदस्ती 21 सौ रुपये त्योहारी मांग रहे थे और मैं पचास रुपये दे रहा था लेकिन वे 500 रुपये से कम नहीं लेना चाहते थे। इसी बात पर किन्नर गली-गलौज करने लगे। सूचना पाकर खोजवां पुलिस चौकी प्रभारी रवि यादव ने मौके पर पहुंचकर समझाबुझाकर मामला शांत कराया। बताया जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।