वायरल फोटो: टॉर्च के रोशनी में हो गई दांत की सर्जरी, मचा हड़कंप...
वाराणसी। आईएमएस बीएचयू में एम्स जैसी सुविधाओं की बात की जा रही है। कुछ हद तक इस दिशा में काम आगे भी बढ़ गया है, लेकिन जो सुविधा पहले से है उन्ही का लाभ पूरी तरह से मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। इसका एक प्रमाण आईएमएस के दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय में सोमवार को देखने को मिला। यहां एक मरीज के दाँत की सर्जरी डॉक्टरों को मोबाइल की रोशनी में करनी पड़ी। बाकायदा इसका एक वीडियो भी बनाया गया। जिसमें एक नहीं बल्कि दो लोग मोबाइल टार्च जलाकर दिखा रहे थे। बाकी लोग ऑपरेशन कर रहे है। बीएचयू ट्रामा सेंटर परिसर स्थित दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय का संचालन किया जाता है। यह केवल वाराणसी ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के मरीजों के साथ ही बिहार तक के मरीज बेहतर इलाज के लिए आते है।
सोमवार को भी हर दिन की तरह मरीज ओपीडी में चिकित्सको को दिखाने आये। इनमें से कुछ मरीजों का ऑपरेशन भी होना था। बताया जा रहा है कि पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार चिकित्सक ने एक मरीज का सुबह करीब 10 बजे सर्जरी शुरु की। इस बीच 10:20 बजे बिजली चली गई, तो चिकित्सक परेशान हो गए। ऑपरेशन में कोई बाधा न आये, इस इसलिए तुरंत चिकित्सक ने मोबाइल का टॉर्च जलाकर सर्जरी को जारी रखा। यही नहीं सर्जरी करने वाली टीम के सदस्यों ने यहां बिजली कटने, वैकल्पिक व्यवस्था में भी प्रकाश की व्यवस्था खराब होने का जिक्र अपनी रिपोर्ट में की है। अब देखना है कि इस मामले में बीएचयू प्रशासन क्या निर्णय लेता है।
संकाय में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कराया जा रहा है। इस वजह से ही करीब 1 घंटे से डेढ़ घंटे तक बिजली काटी गई थी, हालांकि मरम्मत संबंधी काम कराने की सूचना भी संबंधित लोगों को पहले ही दी जा चुकी थी। बिजली कटने के बाद जनरेटर भी चलाया गया। मोबाइल की रोशनी में सर्जरी होने की जानकारी नहीं है, अगर ऐसा हुआ है तो जांच कराई जाएगी।
प्रो. विनय श्रीवास्तव, संकाय प्रमुख,दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय
(साभार-अमर उजाला)