प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया गया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, सैकड़ों लोगों को मिला लाभ...

जैतपुरा स्थित गोपालबाग शहरी प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में गुरुवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया. जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों के आंखों की जांच की गई.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया गया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, सैकड़ों लोगों को मिला लाभ...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जैतपुरा स्थित गोपालबाग शहरी प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में गुरुवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया. जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों के आंखों की जांच की गई.

इस दौरान अजित कुमार यादव काउंसलर ने बताया कि पीएम के स्वस्थ्य दृष्टि समृद्ध काशी अभियान के तहत पूरे वाराणसी शहर में यह निःशुल्क शिविर लगाया जा रहा है. आज जैतपुरा क्षेत्र में लगाया गया हैं. जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगो ने आँखों का जाँच कराया. जांच के बाद उनकी जरूरत के अनुसार उन्हें चश्मे, दवा दिए गए. साथ ही मोतियाबिंद के निःशुल्क इलाज के लिए भी रामनगर कटेसर में स्थित हॉस्पिटल में बुलाया गया हैं. यह शिविर तब तक चलेगा जब तक दृष्टि संबंधित समस्याओं से जुड़े लोगों का इलाज नहीं हो जाता. वहीं बैठने की सुविधा उपलब्ध न होने से जांच कराने आए मरीजों को दिक्कत का सामना भी करना पड़ा.