विधानसभा चुनाव के दौरान बवाल करने वाले दो आरोपी किए गए जिलाबदर, गोलगड्ढा तिराहे पर किया था सड़क जाम...
विधानसभा चुनाव के गणना को लेकर वाराणसी में हुए बवाल में शामिल दो आरोपियों को अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) संतोष सिंह की कोर्ट ने गुंडा एक्ट के तहत तीन माह के लिए जिलाबदर किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। विधानसभा चुनाव के गणना को लेकर वाराणसी में हुए बवाल में शामिल दो आरोपियों को अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) संतोष सिंह की कोर्ट ने गुंडा एक्ट के तहत तीन माह के लिए जिलाबदर किया है. अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने आदेशित किया है की तीन माह के भीतर यदि यह जनपद वाराणसी की सीमा में दिखता है तो विधिक कार्रवाई करें. साथ ही निर्देशित किया है की इस अवधि में आरोपी कमलगढ़हा थाना जैतपुरा निवासी मुस्तकीम और रेयाज अख्तर जहां भी अस्थाई निवास करेंगे उसकी जानकारी स्थानीय थाने को देंगे.
बता दें, की इंस्पेक्टर जैतपुरा मथुरा राय ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी की 8 मार्च 2022 की रात्रि साढ़े आठ बजे क्षेत्र में मौजूद थे. इसी दौरान सूचना मिली की सपा प्रत्याशी किशन दीक्षित के समर्थित लोग गोलगड्ढा तिराहे पर वाराणसी - चंदौली मार्ग अवरूद्ध कर योगी-मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है. जिसके बाद उच्चाधिकारियों के समझने के बाबजूद भी उग्र प्रदर्शन होता रहा. इंस्पेक्टर जैतपुरा ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के आधार पर 40 नामजद सहित लगभग 500 से 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 352, 188, 332, 342, 353, 504, 307 के अलावा 7 सीएलए एक्ट और सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.