शाइन सिटी के मालिकों पर पुलिस का कसने लगा शिकंजा, घर पर नोटिस चस्पा...

साईन सिटी के कारनामे तब सामने आए जब कैंट पुलिस ने नई दिल्ली से कम्पनी के निदेशक अमिताभ श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया था। कैंट पुलिस ने कई अरब रुपये के घोटाले का फरार मास्टरमाइंड शाइन सिटी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीफ नसीम और राशिद नसीम के ज़ीटीवी नगर थाना करेली जनपद प्रयागराज स्थित आवास पर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा कर कुर्की की कार्रवाई में जुट गई है। थाना कैंट के एसएसआई इंद्रकांत मिश्रा ने स्थानीय पुलिस की मदद से यह कार्रवाई है।

शाइन सिटी के मालिकों पर पुलिस का कसने लगा शिकंजा, घर पर नोटिस चस्पा...


वाराणसी/भदैनी मिरर। बिल्डर्स और ब्रोकरों ने पूरे बनारस शहर में छोटी-छोटी कंपनी बनाकर भोली-भाली जनता को ठगने का मकड़जाल फैला रखा है। इसके लिए बिल्डर्स और ब्रोकरों ने बढ़िया दफ्तर, कर्मचारी और समय-समय पर जनता को प्रलोभन देने के लिए टेली कॉलिंग की व्यवस्था कर रखी है। नटवरलाल बना शाइन सिटी के मालिकों पर अब पुलिस का शिकंजा कसने लगा है। साईन सिटी के कारनामे तब सामने आए जब कैंट पुलिस ने नई दिल्ली से कम्पनी के निदेशक अमिताभ श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया था। कैंट पुलिस ने कई अरब रुपये के घोटाले का फरार मास्टरमाइंड शाइन सिटी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीफ नसीम और राशिद नसीम के ज़ीटीवी नगर थाना करेली जनपद प्रयागराज स्थित आवास पर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा कर कुर्की की कार्रवाई में जुट गई है। थाना कैंट के एसएसआई इंद्रकांत मिश्रा ने स्थानीय पुलिस की मदद से यह कार्रवाई है।


सीएमडी छुपा है दुबई में

वाराणसी पुलिस के हत्थे चढ़ा साईन सिटी कम्पनी का निदेशक अमिताभ कुमार श्रीवास्तव ने पुलिसिया पुछताछ में बताया था कि उसके खिलाफ मिर्जापुर, लखनऊ सहित अन्य जगहों पर भी मुकदमें दर्ज है। केवल वाराणसी में ही कई सौ करोड़ रुपए की ठगी करने के आरोप में 32 मुकदमें दर्ज थे। इस कम्पनी का राशिद नसीम, मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) और आसीफ नसीम (एमडी) पद पर थे। इस कम्पनी का सीएमडी राशिद नसीम जनता का पैसा हड़पकर दुबई में बैठा है।