सेक्स रैकेट के दो मामलों में कोर्ट ने जमानत की खारिज, लोहता और भेलूपुर से जुड़ा है मामला...

पिछले दिनों बनकट गांव (लोहता) अनुराग सिंह के सीमेंट की पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी कर चार युवतियों संग पांच पुरुषों को गिरफ्तार कर सेक्स रैकेट के मामले में न्यायालय स्पेशल जज भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (यूपीएसईबी) की न्यायालय श्री देवकांत शुक्ला ने अभियुक्तों की जमानत याचिका खारिज कर दी.

सेक्स रैकेट के दो मामलों में कोर्ट ने जमानत की खारिज, लोहता और भेलूपुर से जुड़ा है मामला...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पिछले दिनों बनकट गांव (लोहता) अनुराग सिंह के सीमेंट की पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी कर चार युवतियों संग पांच पुरुषों को गिरफ्तार कर सेक्स रैकेट के मामले में न्यायालय स्पेशल जज भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (यूपीएसईबी) की न्यायालय श्री देवकांत शुक्ला ने अभियुक्तों की जमानत याचिका खारिज कर दी. अभियोजन की तरफ से पैरवी सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) रोहित मौर्य ने की. अभियोजन के मुताबिक मौके का फायदा उठाकर तीन लोग वहां से भाग गए और आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए लोगों के साथ कमरे से कंडोम के पैकेट के साथ शराब की बोतले, सिगरेट, लाइटर बरामद हुई थी.

वहीं अभियोजन के मुताबिक भेलूपुर पुलिस ने न्यू कॉलोनी (पटिया) में शकुंतला राय के मकान को किराए पर लेकर सेक्स रैकेट चलाने का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने मौके से चार युवकों को चार युवतियों संग आपत्तिजनक हालत में पकड़कर कमरे में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी. इस प्रकरण में भी अभियुक्तों की जमानत कोर्ट ने खारिज कर दी है.