रॉकलैंड न्यूरो एंड मदर चाइल्ड हेल्थ सेंटर ने अपनी वर्षगाठ पर निकाली जागरूकता रैली, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों ने उठाया लाभ...

रॉकलैंड न्यूरो एंड मदर चाइल्ड हेल्थ सेंटर के 9वीं वर्षगाठ पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से हेल्थ अवेयरनेस को लेकर जन जागरूकता रैली वॉक फॉर प्रिवेंटिव हेल्थ केयर "रुद्राक्ष कन्वेंसेंशन सेंटर" के सामने से  राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) उत्तरप्रदेश सरकार दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.  

रॉकलैंड न्यूरो एंड मदर चाइल्ड हेल्थ सेंटर ने अपनी वर्षगाठ पर निकाली जागरूकता रैली, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों ने उठाया लाभ...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पद्मिनी होटल के पीछे स्थित ख्यात हॉस्पिटल रॉकलैंड न्यूरो एंड मदर चाइल्ड हेल्थ सेंटर के 9वीं वर्षगाठ पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से हेल्थ अवेयरनेस को लेकर जन जागरूकता रैली वॉक फॉर प्रिवेंटिव हेल्थ केयर "रुद्राक्ष कन्वेंसेंशन सेंटर" के सामने से  राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) उत्तरप्रदेश सरकार दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.   मुख्य अतिथि दयाशंकर मिश्र "दयालु" को अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर स्वेता राय और डॉक्टर संदीप राय ने स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्रम देकर उन्हें सम्मानित किया.

सैकड़ों मरीजों ने उठाया लाभ

रॉकलैंड न्यूरो एंड मदर चाइल्ड हेल्थ सेंटर ने अपने वर्षगांठ पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का व्यापक प्रचार कर रखा था. जिसके वजह से अस्पताल के रूटीन मरीजों के अलावा यूपी और बिहार से भी करीब 500 मरीज पहुंचे थे. अस्पताल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन डायरेक्टर डाक्टर संदीप राय के माता पिता शिव आश्रय राय व माता नगीना राय ने दीप प्रज्वलित कर किया. निःशुल्क जांच के क्रम में अस्पताल की ओर से शुगर, यूरिक एसिड, हड्डी, ईसीजी,और सीटीजी, विटामिन डी, बायोथीसीमीटर की जांच भी निःशुल्क किया गया.

स्वास्थ्य के प्रति जन जागरुकता जरूरी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपी सरकार के राज्यमंत्री डॉक्टर दयाशंकर मिश्र ने बताया की हर व्यक्ति के जीवन में स्वास्थ्य बहुत जरूरी हैं , उससे भी ज्यादा जरूरी इस तरह के स्वास्थ्य जन जागरुकता व निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प होते रहना जरूरी है. उन्होंने कहा की स्वस्थ्य जीवन के लिए स्वस्थ शरीर का होना जरूरी है, आज दिनचर्या सभी की बिगड़ी है. युवाओं को भी ऐसे-ऐसे जटिल बीमारियां हो रही है, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती. उन्होंने चालीस के पास लोगों ने अपील किया की रूटीन में शुगर, बीपी और हार्ट संबंधित जांच अवश्य करवाते रहे.