विश्वस्तरीय आधुनिक तकनीक से एपेक्स कैंसर संस्थान में रेडियोथेरेपी की शुरुआत...
विश्वस्तरीय आधुनिक तकनीक से एपेक्स कैंसर संस्थान में रेडियोथेरेपी की शुरुआत हुई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर संस्थान में नई जेनेरेशन यूएसए, नीदरलैंड, यूके, जर्मनी मेड फोटोन एवं इलेक्ट्रॉन थेरेपी एवं फ्लेटरिंग फ़िल्टर फ्री- 3एफ हाई डोज़ रेडिएशन सर्जरी सक्षम हाई डेफ़्नीशन लिनियर एक्सिलीरेटर द्वारा विश्वस्तरीय कैंसर के आधुनिकतम इलाज की शुरुआत 35 वर्षीय युवा की मलाशय के कैंसर की रेडियोथेरेपी कर की गई. एपेक्स हॉस्पिटल की रेडिएशन ओंकोलोजी विशेषज्ञ टीम डॉ अंकिता पटेल, डॉ नेहा गुप्ता, डॉ गौरव गोस्वामी एवं डॉ कुशल द्वारा रेक्टम कैंसर के आकार की स्टडी करते हुए एडवान्स तकनीकों द्वारा रेडिएशन के क्षेत्र का निर्धारण करते हुए बहुत ही कम सामय में सुरक्षित, सटीक, 4 डी इमेज के साथ उच्च गुणवत्ता वाली वीमैट रेडिएशन प्लानिंग करते हुए मरीज का इलाज शुरू किया. इस अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, वरिष्ठ सर्जन प्रो आनंद कुमार ने रेडिएशन टीम को बधाई देते हुए अवगत कराया कि इस नई तकनीक द्वारा अब उच्च गुणवत्ता के साथ एक ही समय में अधिकतम स्थानों पर सटीक एवं 1 मिलीमीटर रेडियस तक के कैंसर टिशू की सिंकाई संभव है.