वाराणसी सहित पूर्वांचल के इन शहरों को मिला मेडिकल ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर, बोले MLC ए.के. शर्मा सांसों को थमने से बचना जरुरी, अभी और मंगवाई जा रही मशीन...

वाराणसी सहित पूर्वांचल के इन शहरों को मिला मेडिकल ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर, बोले MLC ए.के. शर्मा सांसों को थमने से बचना जरुरी, अभी और मंगवाई जा रही मशीन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में दिनरात अफसरों के साथ लगकर सेवा कर रहे एमएलसी व पूर्व आईएएस ए. के. शर्मा ने शनिवार को बताया कि कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों की सांसों को थमने से बचाने के लिए 36 मेडिकल आक्सीजन कंसेन्ट्रेटर पूरे पूर्वांचल के लिए उपलब्ध हो चुका है।  जिसमें 5 वाराणसी, 5 आज़मगढ़, 4 मऊ, 5 बलिया, 5 मिर्जापुर, 5 गाजीपुर, 4 जौनपुर, 3 चंदौली के जिला प्रशासन को सौंपा गया। उन्होंने बताया कि कल और भी बड़ी मात्रा में मेडिकल ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर पूर्वांचल के कई जिलों में भेज रहे हैं।


उन्होंने कहा कि यह मशीन वायुमंडल से आक्सीजन निकालती है। इस मशीन से 5 लीटर प्रति मिनट तक आक्सीजन मरीज़ को दिया जा सकता है, जिससे आक्सीजन सेचुरेशन बढ़कर 90 से 95 प्रतिशत तक हो जाता है। विद्युत से संचालित यह मशीन नोज़ल केनुला के माध्यम से मरीज़ को लगातार 24 घण्टे ऑक्सिजन देता है।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल ने श्री ए के शर्मा व उनके सहयोगी को पूर्वांचल के तमाम जिलों के लिए जीवनदायी ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराने के लिए विशेष आभार प्रकट किया। इस अवसर पर एडिशनल सीएमओ डॉ संजय राय भी मौजूद रहे।