प्रदेश के 295 PHC में बड़ागांव पीएचसी को कायाकल्प अवार्ड, बोले अधिकारी अब CM के गोद लिए पीएचसी की बारी

प्रदेश के 295 PHC में बड़ागांव पीएचसी को कायाकल्प अवार्ड, बोले अधिकारी अब CM के गोद लिए पीएचसी की बारी

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के 295 पीएचसी में बड़ागांव पीएचसी कोरोना की दूसरी लहर में गांवों में संक्रमण के रोकथाम, समय से इलाज और वैक्सीनेशन युद्धस्तर पर कराने के मामले में सबसे अव्वल रहा। जिसके लिए अच्छे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का अवार्ड इस बार बड़ागांव के नाम रहा। इससे पहले 2019 में इसको वाराणसी जिला का सबसे बेहतर पीएचसी घोषित किया जा चुका है। लेकिन इस वर्ष बड़ागांव ने 92 फीसदी से अधिक अंक हासिल किया।

इसके अलावा चोलापुर सीएचसी को प्रदेश में सातवां बेस्ट सीएचसी का पुरस्कार मिला। इस उपलब्धि से गदगद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस साल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बनारस में गोद लिए गए हाथी बाजार सीएचसी की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। जिससे 2022 का कायाकल्प अवार्ड उसे ही मिले। वहीं, स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए बड़ागांव पीएचसी को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन (एनक्वास) के लिए चुना गया है। अब जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर इसका फाइनल आकलन किया जाएगा।


मंडलीय अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ. शशिकांत उपाध्याय ने बताया कि चिकित्सा इकाइयों और स्वास्थ्य केंद्रों का नामांकन आंतरिक, सहकर्मी और बाहरी मूल्यांकन के आधार पर तीन चरणों मे किया जाता है। इनमें स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, समर्थन और स्वच्छता को बढ़ावा देना, मरीजों के साथ स्टाफ का सकारात्मक व्यवहार आदि शामिल है। इसके बाद आंतरिक मूल्यांकन का निरीक्षण स्थानीय टीम और सहकर्मी मूल्यांकन का निरीक्षण राज्य स्तरीय टीम द्वारा किया जाता है।


इसके साथ ही इस साल वाराणसी के 8 पीएचसी को कायाकल्प पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। जिसमें बड़ागांव पीएचसी, चोलापुर सीएचसी व डीडीयू राजकीय अस्पताल को लगातार पांचवीं बार यह पुरस्कार मिला है। वहीं नीति आयोग के आदर्श ब्लॉक सेवापुरी पीएचसी और पिंडरा पीएचसी को वर्ष 2020-21 के लिए पहली बार कायाकल्प अवार्ड मिला है। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने इस उपलब्धि का श्रेय पीएचसी के वार्ड बॉय, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक और सभी स्टाॅफ को दिया है।


मंडलीय सलाहकार डॉ. आरपी सोलंकी ने कहा कि कायाकल्प कार्यक्रम के तहत वर्ष 2020-21 के लिए जनपद की इन आठ स्वास्थ्य इकाईयों को सम्मान दिया गया। इनमें बड़ागांव पीएचसी (92.25 फीसदी), सेवापुरी पीएचसी (77.70 फीसदी), पिंडरा पीएचसी (72.7 फीसदी), हरहुआ पीएचसी (73.85 फीसदी), सीएचसी चोलापुर (88.8 फीसदी) के साथ ही नगरीय पीएचसी मंडुआडीह, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय व एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय शामिल हैं।