BHU: अस्पताल में क्रियाशील हुआ 24 घंटे जांच संकलन पटल, दलालों पर अंकुश लगाने की कोशिश...
बीएचयू अस्पताल में दलाली रोकने के लिए प्रशासन ने 24 घंटे जांच संकलन पटल जारी किया गया है.
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर के.के. गुप्ता ने बताया कि चिकित्सालय प्रशासन को चिकित्सालय के बहिरंग विभाग में दलाली की सूचना उपरान्त बहिरंग में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को वर्दी तथा पहचान पत्र के साथ कार्यस्थल पर उपस्थित होने की आज्ञा जारी की गयी थी तथा बिना वर्दी और पहचान पत्र के कार्यस्थल पर पाये जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की भी चेतावनी दी गयी थी.
उन्होंने बताया कि बहिरंग विभाग में बाहरी अस्पतालों, जांच केन्द्रों तथा दवा की दुकानों के दलाल भी सफेद कपड़ों में सक्रिय रहते हैं और मरीजों के परिजनों को बाहर जांच तथा दवा लेने के लिए प्रेरित करते रहते हैं. चिकित्सालय के सुरक्षाकर्मी समय-समय पर ऐसे दलालों को चिन्हित कर क्षेत्रीय थाना लंका को सौंप देते हैं, परन्तु कुछ दिनों के उपरान्त ये दलाल पुनः सक्रिय हो जाते हैं. इस कार्य को रोकने के लिए चिकित्सालय प्रशासन द्वारा जांच संकलन पटल की सुविधा 24x7 अवधि के लिए क्रियाशील किया जा रहा है, ताकि मरीजों को जांच के लिए बाहर न जाना पड़े और उन्हें जांच रिपोर्ट सही समय पर उपलब्ध हो सके.
चिकित्सालय प्रशासन द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों को पुनः निर्देशित किया गया है कि वे इस कार्य को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाएं ताकि इस पर प्रभावी रोक लग सके.