डेंगू और वायरल बुखार के लिए पॉपुलर हॉस्पिटल में ICU की शुरुआत, मिर्जापुर और आसपास के मरीजों को मिलेगी राहत...

डेंगू और वायरल बुखार के लिए पॉपुलर हॉस्पिटल में ICU की शुरुआत, मिर्जापुर और आसपास के मरीजों को मिलेगी राहत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश (UP) में तेजी से फैलते डेंगू के अलावा रहस्यमयी बुखार के मरीजों की समस्या को देखते हुए पॉपुलर अस्पताल के मिर्जापुर शाखा में गहन चिकित्सा केंद्र (ICU) की शुरुआत की है। इससे मिर्जापुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को वाराणसी की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। शनिवार को इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि सीएमओ मीरजापुर डॉ. प्रभु दयाल गुप्ता, एडिशनल सीएमओ डॉ. आर.एस. राम, डॉ ए. के. गर्ग, डॉ एस. एन. पाठक, अनिल बरनवाल, संजय सिंह गहरवार और पॉपुलर ग्रुप आफ हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. ए. के. कौशिक द्वारा किया गया।

मरीजों को नहीं दौड़ना पड़ेगा ब्लड और प्लेटलेट्स के लिए 

डॉ ए. के. कौशिक ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने वाले डेंगू के मरीजों के लिए ब्लड व प्लेटलेट्स की सुविधा हॉस्पिटल परिसर में ही उपलब्ध होगी। मरीजों को ब्लड व प्लेटलेट्स के लिए कही और भटकने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि सामान्य बुखार होने पर घबराए नहीं। बुखार होने का मतलब सिर्फ डेंगू ही नही मलेरिया, टायफायड या वायरल भी हो सकता है। इसलिए तुरन्त पहले इसकी जांच कराएं। इसके लिए आईसीयू में डॉक्टर एवं प्रशिक्षित नर्साे की व्यवस्था भी की गयी है। यह मिर्जापुर जनपद का एकमात्र अस्पताल है जहां पर वायरल मरीजों का इलाज 2990 ₹ प्रतिदिन में, जिसमे डॉक्टर विजिट, ड्यूटी डॉक्टर चार्जेज, नर्सिंग चार्जेज एवं  इंटेसिविस्ट के चार्जेज सम्मिलित है। दवा और जांच के खर्चे इसके अतिरिक्त है।