जुआ खेलने में हुई थी ठेला चालक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा, चाकू से किया था हमला...

जुआ खेलने में हुई थी ठेला चालक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा, चाकू से किया था हमला...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मड़ुवाडीह के महेशपुर भिटारी रोड पर किराए पर कमरा लेकर ठेला चालक रिंकू साह (45) की हुई बीते 22 अप्रैल की रात्रि हत्या के मामलें में पुलिस ने बडी बाजार उत्तर टोला थाना कोतवाली वासडीह बलिया निवासी कुलदीप प्रसाद को दुर्गा मंदिर बौलिया मण्डुवाडीह से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त डंडा और चाकू भी बरामद किया है। शनिवार को इसका खुलासा एसीपी कैंट रत्नेश्वर सिंह ने प्रेसवार्ता कर किया। इस घटना के खुलासे के लिए इंस्पेक्टर मड़ुवाडीह परशुराम त्रिपाठी के नेतृत्व में तीन टीमें लगी थी।

पैसे के लेनदेन में शुरु हुई कहासुनी

गिरफ्तार कुलदीप ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि सभी ठेला व रिक्शा के ड्राइवर शाम के समय अपने कामो से खाली होकर महेशपुर भिटारी मे एक शांत स्थान पर बैठकर  जुआ खेलते है। 22 अप्रैल की शाम को हमलोगो ने जुआ खेला। रिंकु साह भी जुआ खेला पैसे के लेनदेन को लेकर दोनो लोगो मे काफी बहस हुई तथा रिंकु साह शराब का आदि था वह नशे मे काफी बुरा भला कहा। जिसके बाद वह देख लेने की बात बोला था। कुलदीप ने बताया कि वह देर रात रिंकू साह के घर के बाहर पहुंचा तो वह सो रहा था, जहा कुलदीप ने गुस्से में वहां पर मौजूद डण्डा उठाकर मारना शुरु किया कहा कि जुआ में क्यों भद्दी भद्दी गाली दे रहे थे। उसने कहा तुम्हारे जैसे कितने आये और गये वह शराब के नशा में था। लाठी उठाकर मारने के लिए झपटा तो कुलदीप ने वही पर सब्जी काटने वाले चाकू से उसके ऊपर ताबड़तोड़ कई वार किये जिससे की उसकी शरीर का ब्लड मेरे टीशर्ट में लग गया फिर मैं भागकर टीशर्ट कुड़े के ढ़ेर में फेक दिया और फिर मैं अपने घर जाकर रहने लगा तथा अपने कामों में व्यस्थ रहने लगा जिससे लोगों को शक ना हो। पिली टीशर्ट को अपने दोस्त आकाश से लिया था तो पुलिस कई बार उसके घर पर आने जाने लगी तो मैं डर गया कहा पुलिस को टीशर्ट के बारे में जानकारी तो नहीं हो गयी मुझे पता चला कि पुलिस ने टीशर्ट के बारे में पता कर लिया है की टीशर्ट किसकी है तो इधर उधर छिप कर रहने लगा मैं मुम्बई भागने के फिराक में था कि आप लोगों द्वारा दुर्गा मंदिर बौलिया के पास से पकड़ लिया ।

इन्होंने किया गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक परशुराम त्रिपाठी थाना मण्डुवाडीह, उनि अश्वनी राय, का. रामानन्द यादव, का. मोहित मीणा, का. भूदेव तिवारी क्राइम टीम थाना मण्डुवाडीह, का. दिनेश पाल, हे. का. चा. मैनेजर सिंह चौहान