महिलाओं को ठगने वाले 7 गिरफ्तार: चोरी करने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और तमंचा कारतूस बरामद...

7 arrested for duping women. Equipment and firearm cartridges used in theft recovered. महिलाओं को ठगने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इनके पास से चोरी करने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और तमंचा कारतूस बरामद किया है.

महिलाओं को ठगने वाले 7 गिरफ्तार: चोरी करने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और तमंचा कारतूस बरामद...
कमिश्नरेट पुलिस के चितईपुर थाने की गिरफ्त में महिलाओं को झांसा देकर ठगने वाले आरोपी।

वाराणसी,भदैनी मिरर। महिलाओं को बहला-फुसलाकर ठगने और बन्द मकान को निशाना बनाकर चोरी करने वाले 7 आरोपियों को कमिश्नरेट की चितईपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  आरोपियों के पास से 21 हजार रुपए, दो तमंचे, दो कारतूस और पेचकश, आरी व रॉड बरामद किया गया है।

आरोपियों की शिनाख्त गोंडा के मनकापुर थाना के बल्लीपुर हटवा के महेंद्र कुमार वर्मा, राकेश कुमार, चेतराम, मुकेश कुमार व अनंत कुमार, वजीरगंज थाना के पुरा पवाह सोहना के रामगोपाल और मोतीगंज थाना के छजवां के विनोद कुमार के तौर पर हुई है। सभी को न्यायिक अदालत में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उन्हें जेल भेज दिया गया।

तमंचा मिलने के बाद खुली पोल

चितईपुर थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि वह गुरुवार की रात क्षेत्र में गश्त पर निकले हुए थे। आदित्य नगर पोखरा के पीछे बाउंड्री से सटे मंदिर के समीप कुछ लोगों के मौजूद होने की आहट मिली तो चितईपुर थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा। तलाशी में तमंचा-कारतूस और चोरी के काम में आने वाले उपकरणों के साथ ही रुपए बरामद हुए तो सभी से पूछताछ शुरू की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि बीती 28 मार्च को वह शिवपुर क्षेत्र में एक महिला को झांसा देकर उनके गहने उतरवा कर भाग निकले थे। उससे पहले भेलूपुर क्षेत्र में भी महिलाओं को झांसा देकर इसी तरह से ठगे थे। आरोपियों ने बताया कि वह लोगों को डराने-धमकाने के लिए असलहे अपने पास रखते हैं।
चितईपुर थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने में उनकी टीम के दरोगा अजय कुमार यादव, प्रशांत दीक्षित व संदीप सिंह, हेड कांस्टेबल ब्रह्माशंकर राय, दिलीप सिंह व वीरेंद्र सिंह यादव और कांस्टेबल रामपाल शामिल थे।