रक्तदान कर CRPF जवानों ने मनाया स्थापना दिवस, साधना फाउंडेशन सहित कई संस्थाओं ने लिया हिस्सा...

CRPF jawans celebrated foundation day by donating blood many organizations including Sadhna Foundation took partरक्तदान कर CRPF जवानों ने मनाया स्थापना दिवस, साधना फाउंडेशन सहित कई संस्थाओं ने लिया हिस्सा...

रक्तदान कर CRPF जवानों ने मनाया स्थापना दिवस, साधना फाउंडेशन सहित कई संस्थाओं ने लिया हिस्सा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सेंट्रल रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 95वीं बटालियन के 34वें स्थापना दिवस पर  बटालियन कैंपस में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साधना फाउंडेशन के साथ बतौर सहयोगी संस्था बहू बेटी कुटुंब फाउंडेशन, अरुणोदय समग्र विकास समिति, समर्थक फाउंडेशन ने सहयोग किया।

शिविर की शुरुआत सीआरपीएफ के डीआईजी सुरेंद्र चौधरी ने सर्वप्रथम रक्तदान कर किया। संस्था साधना फाउंडेशन के संस्थापक सचिव सौरभ मौर्या ने कहा कि शिविर भारत के वीर जवानों को समर्पित रहा। सीआरपीएफ के 95 बटालियन के 34वें स्थापना दिवस पर कमांडेंट अफसर अनिल कुमार वृक्ष के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। सौरभ मौर्या ने यह भी बताया कि शिविर के दौरान साधना फाउंडेशन एवं सहयोगी दलों ने सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर उनका सम्मान किया। शिविर में कुल 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में मुख्य रूप से सीआरपीएफ बटालियन के अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ कृष्ण जायसवाल, सेकंड इंचार्ज सुरेश मिश्रा, इंस्पेक्टर राजीव कुमार, साधना फाउंडेशन से विकल्प गोस्वामी, सौमिक सामंत, अमित प्रकाश चौबे, बहू बेटी कुटुंब फाउंडेशन से श्रुति जैन, अरुण कुमार, विशाल जैन, सोनू, केशव गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।