BHU: आरटीपीसीआर टेस्ट बन्द होने से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने किया भिक्षाटन, प्रदर्शन कर जताई नाराजगी...
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) अस्पताल में RT-PCR जांच बन्द होने के विरोध में समाजवादी पार्टी के महानगर महासचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ अमन यादव के नेतृत्व में अनोखा प्रदर्शन करते हुए रविदास गेट से लंका तक भिक्षाटन किया गया। इस दौरान अमन यादव ने बताया कि सर सुंदरलाल हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा नोटिस चिपकाया गया जानकारी मिला कोविड-19 जांच RT PCR का होना बंद कर दिया गया है पैसे के अभाव में जो कि बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि आईएमएस के चिकित्सा निदेशक के आवास के डेंटिंग पेंटिंग औ मरम्मत कार्य में 43 लाख रुपए खर्च होते हैं।
देश में राम मंदिर निर्माण हो रहा है, विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण हो रहा है, मंदिर और अच्छे से बने हमें कोई एतराज नहीं परंतु देश और प्रदेश की बीजेपी सरकार को आम जनमानस के हित में भी कदम उठाने चाहिए। भारतीय जनता पार्टी द्वारा तमाम दावे किए जाते हैं हॉस्पिटलों का कोई कमी नहीं, ऑक्सीजन का कोई कमी नहीं लेकिन सच्चाई यह है देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र बनारस में सर सुंदरलाल हॉस्पिटल का सरकार ने लगभग ₹50 करोड़ों रुपए बकाया किए हैं। जिसकी वजह से कुछ दिनों से बनारस के नागरिकों का अगल-बगल जनपद से आए मरीजों का जांच होना बंद हो गया है।
पैसे के अभाव को देखते हुए आज हम समाजवादी पार्टी के लोग रविदास गेट से लेकर लंका तक भीख मांगने का कार्य किया और नागरिकों दुकानदारों से अपील की है कि आप लोग भीख दे ताकि बीएचयू हॉस्पिटल को जिससे इनकी झोली भरी जा सके। इस दौरान 1160 रुपए भिक्षाटन में उतरे जिसे अधिकारियों के ना मिलने पर ट्रामा सेंटर मालवीय जी के मूर्ति के दान पेटिका में डाल दिया गया और जल्द से जल्द कोविड-19 RT PCR जाँच फिर से शुरू की जाने की मांग की गई। इस दौरान अनिल यादव कुंवर विक्रम सिंह चौहान राधेश्याम यादव उपस्थित रहे।