सोनिया और राहुल गांधी के समर्थन में NSUI का प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर लगाया सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप...

कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई ने सोमवार को प्रदर्शन कर केंद्र सरकार पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा सोनिया और राहुल गांधी को एडी का नोटिस भेजना लोकतंत्र की आवाज दबाने का प्रयास है.

सोनिया और राहुल गांधी के समर्थन में NSUI का प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर लगाया सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप...
बीएचयू सिंहद्वार पर प्रदर्शन करते एनएसयूआई के कार्यकर्ता।

वाराणसी,भदैनी मिरर। कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी की नोटिस मिलने के बाद पूरे देश में शक्ति प्रदर्शन हो रहा है. वहीं जगह-जगह राहुल गांधी के समर्थन में पोस्टर लगाए गए है. अब वाराणसी में सोनिया और राहुल गांधी के समर्थन में छात्र संगठन एनएसयूआई सड़क पर उतरी.

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के मुख्य द्वार पर एनएसयूआई ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आरोप लगाया की भाजपा सरकार सीबीआई और ईडी जैसे सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओ को परेशान करने के लिए इस्तेमाल कर रही है. लोकतंत्र में जनता की आवाज को लगातार दबाने का काम किया जा रहा है.

प्रदर्शन के दौरान NSUI जिलाध्यक्ष एवं काशी विद्यापीठ के पूर्व महामंत्री ऋषभ पांडेय ने कहा कि विपक्ष के मजबूत एवं दुदर्शी नेता राहुल गांधी को ईडी द्वारा सरकार के इशारे पर परेशान करने की घटना इसका सीधा उदाहरण है जिससे भाजपा सरकार राजनीतिक रोटियां सेक कर देश की जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है जो की गलत है. धरना प्रदर्शन करने वालो में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव अभिषेक गिरी, महानगर अध्यक्ष संदीप पॉल, पूर्व छात्रसंघ महामंत्री प्रफुल्ल पाण्डेय, नीरज पांडेय, मानस सिंह, सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय छात्रसंघ महामंत्री शिवम चौबे, मानिक यादव,असफर, शिवम, विजेंद्र,रवि यादव आदि लोग उपस्थित थे।