भदोही अग्निकांड के पीड़ितों से अजय राय ने की मुलाकात, बोले- हमारे एक-एक कार्यकर्ता परिजनों की सेवा में है समर्पित...

भदोही के औराई में मां दुर्गा पांडाल में हुए अग्निकांड में झुलसे मरीजों का  हाल जानने मंगलवार को कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष व कद्दावर नेता अजय राय ट्रामा सेंटर पहुँचे।

भदोही अग्निकांड के पीड़ितों से अजय राय ने की मुलाकात, बोले- हमारे एक-एक कार्यकर्ता परिजनों की सेवा में है समर्पित...

वाराणसी,भदैनी मिरर। भदोही के औराई में मां दुर्गा पांडाल में हुए अग्निकांड में झुलसे मरीजों का  हाल जानने मंगलवार को कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष व कद्दावर नेता अजय राय ट्रामा सेंटर पहुँचे। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों के तीमारदारों को भोजन वितरित कर इलाज और जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं के बाबत जानकारी ली। अजय राय ने कहा बाबा विश्वनाथ पीड़ितों को जल्द से जल्द स्वस्थ करे।

अजय राय ने कहा की घटना के अगले दिन से ही कांग्रेस नेता तीमारदारों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे है। हर सम्भव मदद के लिए हम कांग्रेसजन खड़े है व सेवा में निरन्तर लगे रहेंगे। अजय राय ने आरोप लगाया की पीड़ित के परिजनों ने इलाज की अव्यवस्था के बाबत जानकारी दी है। उन्होंने कहा की पीड़ितों के इलाज में लापरवाही निंदनीय है। शासन-प्रशासन से मांग करते है की इलाज की व्यवस्था एकदम दुरुस्त हो। साथ ही सरकार मृतकों को 25 लाख सरकारी नौकरी व पीड़ितों को 10-10 लाख की राशि प्रदान करे, क्योंकि पीड़ित बहुत गरीब परिवार से है जिन लोगो की आर्थिक स्थिति ठीक नही है, ऐसे में सरकार मुआवजा राशि जल्द से जल्द प्रदान करे। हम कांग्रेसजन पीड़ित परिवार के साथ खड़े है।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, श्रीप्रकाश सिंह, मनीष मोरोलिया, डॉ0 राजेश गुप्ता,  ओमप्रकाश ओझा, चंचल शर्मा, विकास दुबे, विकास कौण्डिल्य, अरुण सोनी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।