लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह पहुंचे बनारस, किसान आंदोलन को लेकर कही यह बातें...
उन्होंने किसान आन्दोलन पर चर्चा करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वाराणसी की जनता ने ऐसे आदमी को अपना सांसद चुनकर प्रधानमंत्री बनाया है, जिसकी जिद के चलते किसानों की मौत हो रही है। किसान सिर्फ अपना हक मांग रहे हैं लेकिन सिर्फ मोदी जी की जिद के कारण वह 104 दिन से आन्दोलन पर बैठे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वाराणसी में इसलिए आया हूं क्योंकि यहां की जनता को यह बता सकूं कि ना तो अखिलेश किसानों के साथ खड़े हुए और ना मायावती हुईं।
वाराणसी,भदैनी मिरर। यूपी में किसान आंदोलन को मजबूती देने के लिए सोमवार को लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह वाराणसी पहुंचे। इस दौरान बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मीडिया कर्मियों से हुई बातचीत की। उन्होंने किसान आन्दोलन पर चर्चा करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वाराणसी की जनता ने ऐसे आदमी को अपना सांसद चुनकर प्रधानमंत्री बनाया है, जिसकी जिद के चलते किसानों की मौत हो रही है। किसान सिर्फ अपना हक मांग रहे हैं लेकिन सिर्फ मोदी जी की जिद के कारण वह 104 दिन से आन्दोलन पर बैठे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वाराणसी में इसलिए आया हूं क्योंकि यहां की जनता को यह बता सकूं कि ना तो अखिलेश किसानों के साथ खड़े हुए और ना मायावती हुईं।उन्होंने आगामी 2022 विधानसभा के चुनाव को लेकर कहा कि पूरे प्रदेश में किसान जाग चुका है और हम पूरे यूपी से चुनाव लड़ेंगे। वही हवाई अड्डे से राष्ट्रीय अध्यक्ष सीधे सेवापुरी विकास क्षेत्र के करघना गांव में आयोजित किसान जनसभा में सम्मिलित होने के लिए निकल गए।
बता दें कि करघना में आयोजित जनसभा की जानकरी मिलते ही चौधरी सुनील सिंह के साथ ही उनका स्वागत करने पहुंचे यूपी के प्रभारी प्रदीप हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह मुन्ना को एयरपोर्ट पर ही रोकने के लिए पहुंची पुलिस से कार्यकर्ताओं की गहमागहमी हुई। वहीं मिर्जामुराद के करधना में आयोजित किसान महापंचयत के लिए लगे टेंट को पुलिस ने दोपहर में ही हटवा दिया था ।