चाय विक्रेता को गोली मारने वाले असलहा संग तीन गिरफ्तार, चंद घण्टों में हुआ खुलासा...
सर्विलांस और मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने भोर के करीब तीन बजे चौकाघाट जैतपुरा के लकडमण्डी से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने अशोक बिहार कॉलोनी जैतपुरा निवासी शाजिद खां उर्फ बब्लू , लच्छीपुरा नदेसर निवासी मो. शाहिद खां और महादेव नगर कालोनी सारंग तालाब थाना सारनाथ निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ अमन को गिरफ्तार कर उनके पास से पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। इं
वाराणसी,भदैनी मिरर। रविवार की सुबह कैंट के नदेसर पर चाय विक्रेता अशोक गुप्ता को गोली मारने वाले तीन लोगों को पुलिस ने असलहा संग गिरफ्तार कर लिया है। कैंट पुलिस ने यह खुलासा कुछ घण्टों में ही कर दिया है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी वाराणसी अमित पाठक ने भी कहा था जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे। घटना के बाद एसएसपी खुद अस्पताल पहुंचकर घायल अशोक कुमार गुप्ता से पुछताछ कर खुलासे के लिए टीमें लगाई थी।
सर्विलांस और मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने भोर के करीब तीन बजे चौकाघाट जैतपुरा के लकडमण्डी से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने अशोक बिहार कॉलोनी जैतपुरा निवासी शाजिद खां उर्फ बब्लू , लच्छीपुरा नदेसर निवासी मो. शाहिद खां और महादेव नगर कालोनी सारंग तालाब थाना सारनाथ निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ अमन को गिरफ्तार कर उनके पास से पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। इंस्पेक्टर कैंट राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सिगरेट मांगने पर शराब के नशे में धुत इन तीनों ने जान से मारने की नियत से गोली मारकर घायल कर फरार हो गए थे।
गिरफ्तार करने वाले टीम में यह थे शामिल
प्रभारी निरीक्षक कैंट राकेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी नदेसर टुन्नू सिंह, सिपाही रामानन्द यादव, सिपाही मनीष बघेल, क्राइम टीम थाना कैण्ट
हेड कांस्टेबल बनवीर सिंह , कांस्टेबल अमित यादव ,कांस्टेबल मनीष, कांस्टेबल मनीष सिंह, कांस्टेबल चालक अभिमन्यू सिंह टीम में शामिल रहे।