BHU प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, एक सप्ताह में शुरु होगी काउंसलिंग, रिजल्ट देखने में दिक्कत होने पर मिलाए यह फोन...
BHU entrance exam result declared counseling will start in a weekBHU प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, एक सप्ताह में शुरु होगी काउंसलिंग, रिजल्ट देखने में दिक्कत होने पर मिलाए यह फोन...
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के स्नातक और स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (entrance examinations)का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जारी कर दिया है। इसकी जानकारी बीएचयू पीआरओ डॉ. राजेश सिंह ने दी है। पीआरओ ने बताया कि अभ्यर्थी अपनेअंक पत्र https://bhuet.nta.nic.inhttps://bhuet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वह टेलीफोन नम्बर 011-40759000 पर अथवा NTA के bhu@nta.ac.in पर ईमेल कर अपना समस्या बता सकते है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के अंदर काउंसलिंग शुरु होने की उम्मीद है।
बता दें, पहली बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पहली बार बीएचयू प्रवेश परीक्षा करवाई है। 28 सितंबर से चार अक्टूबर तक तीन पालियों में इसकी परीक्षा संचालित हुई थी। सात दिन तक स्नातक (यूजी) के 23 और स्नातकोत्तर (पीजी) के 94 कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई गई थी, जिसके परिणाम घोषित किये गए है।