मनाया गया नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस, सम्मानित हुए वार्डन...

Civil Defense Raising Day celebrated Warden honoredमनाया गया नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस, सम्मानित हुए वार्डन...

मनाया गया नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस, सम्मानित हुए वार्डन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) गुलाब चंद्र ने चेतगंज स्थित कार्यालय पर झंडोत्तोलन किया, उसके बाद उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता का संकल्प दिलाया गया।महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, केंद्रीय गृह सचिव तथा भारत सरकार के महानिदेशक नागरिक सुरक्षा व शासन व निदेशालय के प्राप्त संदेशों का वाचन किया गया।    


मुख्य अतिथि एडीएम सिटी गुलाबचंद्र  का स्वागत चीफ वार्डन केशव जालान ने पुष्पगुच्छ और बैच लगाकर किया।  उप नियंत्रक नीरज मिश्रा ने विभागीय क्रियाकलापों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियंत्रक एवं जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार स्थापना दिवस के सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 7 दिसंबर को विभिन्न प्रखंडों में स्थित चिकित्सालयो में फल वितरण कार्यक्रम, दिनांक 8 दिसंबर को प्रातः काल मल्टीपरपज हॉल चेतगंज मैं स्वैच्छिक श्रमदान एवं अपराहन में सभागार चेतगंज में वृहद व्यवहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 9 दिसंबर को बनारस रेल इंजन कारखाना में ऑफिसर्स कमांडिंग की समन्वय बैठक तथा मॉक ड्रिल का कार्यक्रम एवं 10 दिसंबर को विशेष भर्ती अभियान चलाया जाएगा।

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में केशव जालान, नीरज मिश्रा, संजय राय, कन्हैया लाल, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, निधि देव अग्रवाल, इरफान उल होदा, विवेक कुमार, प्रमोद पाल, कुलदीप, रमेश चंद्र, अरविंद विश्वकर्मा, विनय कुमार,मुन्नालाल सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।