विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस : मानसिक बीमारियों का सबसे मुख्य व अहम कारण अवसाद – डॉ. प्रदीप चौरसिया

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरुधाम स्थित गंगोश्री हॉस्पिटल की ओर से मानसिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस : मानसिक बीमारियों का सबसे मुख्य व अहम कारण अवसाद – डॉ. प्रदीप चौरसिया

वाराणसी,भदैनी मिरर।  विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरुधाम स्थित गंगोश्री हॉस्पिटल की ओर से मानसिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. प्रदीप चौरसिया (मस्तिष्क व मानसिक रोग विषेशज्ञ) ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि यदि सही समय पर मानसिक रोग के लक्षणों को पहचान कर मानसिक चिकित्सक से उपचार कराया जाए तो मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ने से पहले रोका जा सकता है और मानसिक बीमारियों का सबसे मुख्य व अहम कारण अवसाद यानी डिप्रेशन है। क्योंकि हर व्यक्ति किसी न किसी बात से कभी न कभी डिप्रेशन में आ जाता है, और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इस डिप्रेशन में आने के बाद उस से निकल नहीं पाते अंततः आगे जाकर उन्हें कई गंभीर मानसिक बीमारी जकड़ लेती है जिसका उन्हें अंदाजा भी नहीं होता। 

डॉ प्रदीप ने डिप्रेशन से बचने के बताया की अगर आप किसी बात से दुखी हैं तो आप उस बात पर गंभीरता से ना सोचते हुए खुशी महसूस करने वाले विचारों को मन में लाएं और जिस किसी चीज से आपको खुशी महसूस होती हो उस कार्य को करें। 

कार्यक्रम में संतोष कुमार सिंह (अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नर) व डॉ. संदीप चौधरी (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) वाराणसी पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.बी. सिंह, डॉ. आर. के. ओझा (आर.के.नेत्रालय), डॉ. संजय कुमार (एसपी सिटी जौनपुर पुलिस), संजय कुमार सिंह (अध्यक्ष- मातृभूमि सेवा ट्रस्ट), राजेश सिंह "रिंकू" (कार्यक्रम संयोजक) व रवि के साथ शहर के गणमान्य लोग  उपस्थित रहे।