नौ साल पुराना हुआ एपेक्स कैंसर इंस्टीट्यूट, Director बोलीं बेहतर चिकित्सा सेवा की प्रक्रिया जारी रहेगी...

नौ साल पुराना हुआ एपेक्स कैंसर इंस्टीट्यूट, Director बोलीं बेहतर चिकित्सा सेवा की प्रक्रिया जारी रहेगी...

वाराणसी। एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर इंस्टीट्यूट ने विभाग के चिकित्सकों, टेक्निकल, नर्सिंग, सपोर्ट स्टाफ एवं मरीजों को मिष्ठान वितरित कर 10वें स्थापना दिवस पर बधाई दी। एपेक्स की निदेशिका एवं कैंसर इंस्टीट्यूट की विभाध्यक्ष क्लिनिकल ओंकोलोजिस्ट डॉ अंकिता पटेल ने इस अवसर पर जानकारी दी कि एपेक्स कैंसर संस्थान कैंसर इलाज की समस्त आधुनिकतम सुविधाओं रेडियोथेरेपी, कीमोथेरपी, ब्रेकीथेरेपी, सर्जरी, रिहब्लिटेशन, कैंसर जांच पेटसीटी, बोन स्कैन, रेनल स्कैन, एवं आधुनिकतम एमआरआई, सीटी स्कैन आदि सुविधाओं से सुसज्जित पूर्वाञ्चल का गौरव बन गया है। यहाँ आयुष्मान कार्ड सुविधा द्वारा यहाँ कैंसर का इलाज किया जाता है एवं गरीब असमर्थ वर्ग को इलाज की सुविधा रियायती दरों पर प्रदान की जाती है।

 डॉ अंकिता पटेल ने बताया कि अबतक 9 वर्षों मे संस्थान लगभग 2.5 हजार सर्जरी, 5 हज़ार रेडिएशन, 11 हज़ार कीमोथेरपी एवं बोन स्कैन कर चुका है। इसके अतरिक्त पिछले एक वर्ष से आधुनिकतम दुर्लभ सुविधाओं के साथ एकमात्र कैंसर रिहब्लिटेशन सेंटर का गौरव प्राप्त प्राप्त है। इस अवसर पर बोन एवं सॉफ्ट टिशू कैंसर सर्जन डॉ स्वरूप पटेल, ओंकों सर्जन डॉ अनुराग दीक्षित, डॉ दीपक सिंह, क्लिनिकल विशेषज्ञ डॉ गौरव, डॉ नेहा, न्यूक्लेयर मैडिसिन विशेषज्ञ डॉ आरएस मीना, प्रोस्टेट कैंसर सर्जन डॉ पीके केशरी सहित नर्सिंग एवं सपोर्ट स्टाफ उपस्थित रहे।