वाराणसी। एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल के किडनी रोग संस्थान द्वारा दो दिवसीय क्रोनिक गुर्दा रोग एवं गुर्दा प्रत्यारोपण हेतु निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। गुर्दा रोगियों के लिए जागरूकता और उपचार की नई संभावनाओं के उद्देश्य से चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह, निदेशक डॉ स्वरूप पटेल के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस शिविर का नेतृत्व अनुभवी ट्रांसप्लांट नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. निवेदिता पंडित एवं ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ पीके केशरी एवं डॉ. पुनीत कुमार ने किया, जिसमें चेन्नई के 1000 से अधिक ट्रांसप्लांट अनुभव वाले प्रसिद्ध नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. प्रभु कांची द्वारा डायलिसिस पर निर्भर मरीजों और पुरानी गुर्दा बीमारी से ग्रस्त 28 मरीजों को निःशुल्क परामर्श प्रदान किया गया। मरीजों को गुर्दा प्रत्यारोपण की संभावनाओं, प्रक्रिया और इसके फायदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। डॉक्टरों ने मरीजों को एपेक्स किडनी रोग संस्थान की विशेषताओं से परिचित कराया, जिसमें मुख्यतः ट्रांसप्लांट के लिए समर्पित ऑपरेशन थिएटर (ओटी), अल्फा फ़िल्टर से सुसज्जित संक्रमणमुक्त सेपरेट आईसीयू, ट्रांसप्लांट से पहले और बाद में उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल, एडवांस्ड रीनल डायग्नोस्टिक एवं पैथोलॉजी, ब्लड-बैंक आदि सुविधाएं शामिल हैं। यह शिविर गुर्दा रोगियों के लिए एक सफल प्रयास रहा।
Apex Hospital
वाराणसी। एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी के वरिष्ठ स्पाइन और जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ स्वरूप पटेल को वेस्टक्लिनिक डाहलेम, बर्लिन में प्रतिष्ठित फेलोशिप के लिए आमंत्रित किया गया है। इस फेलोशिप के दौरान, डॉ. पटेल जर्मन अस्पतालों के कार्यों की बहुमूल्य जानकारी प्राप्त करेंगे और वेस्टक्लिनिक डाहलेम के अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर में उन्नत ऑर्थोपेडिक मामलों का अवलोकन करेंगे। इस ज्ञान विनिमय कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, वह एक विशेष क्लिनिक के साथ जुड़ेंगे, जो पुनर्निर्माणात्मक जॉइंट सर्जरी, एंडोप्रोस्थेटिक्स, आर्थोस्कोपिक ऑपरेशन के साथ घुटने, कंधे, कूल्हे, रीढ़, हाथ-पैर की विशेष सर्जरी, स्पोर्ट्स ट्रॉमा विज्ञान क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध है। एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ स्पाइन सर्जन प्रो डॉ एसके सिंह ने डॉ. स्वरूप पटेल को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई देते हुए अवगत कराया कि इस फेलोशिप के उपरांत एपेक्स हॉस्पिटल विश्वस्तरीय नवीनतम तकनीकों को अपनाते हुए और भी गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा प्रदान करने में सक्षम है।
यूपी मास्टर एथलेटिक चैम्पियनशिप में एपेक्स ने दी खिलाड़ियों को फर्स्ट-एड फिजियोथेरेपी
वाराणसी। यूपी कॉलेज ग्राउन्ड में दिनांक 4 एवं 5 फरवरी को आयोजित 33वीं यूपी मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024-25 में एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन वरिष्ठ स्पाइन सर्जन प्रो डॉ एसके सिंह के दिशा निर्देशन में स्पोर्ट्स एवं लीगामेन्ट इंजरी विभाग एवं फिजियोथेरेपी कॉलेज के स्पोर्ट्स इंजरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजीव तिवारी के नेतृत्व में एमपीटी फैकल्टी एवं छात्र-छात्राओं की टीम द्वारा खेल के दौरान खिलाड़ियों और प्रतिभागियों के आकस्मिक चोटिल होने पर विशेषज्ञ फिजियो सपोर्ट और प्राथमिक उपचार प्रदान करने का गौरव प्राप्त हुआ है।
इस दौरान सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा और बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एपेक्स फिजियोथेरेपी की अनुभवी टीम ने प्रतियोगिता के दौरान किसी भी चोट या परेशानी की स्थिति में त्वरित और पेशेवर देखभाल प्रदान करते हुए उन्हें वापस खेल में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार किया। कुछ गंभीर लीगामेन्ट इंजरी से ग्रसित खिलाड़ियों को प्राथमिकी के पश्चात विश्राम करने की परामर्श दी गई। इस प्रतिष्ठित आयोजन का शुभारंभ माननीय स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल एवं समापन माहपौर अशोक तिवारी द्वारा करते हुए आयोजन को सफल बनाने में एपेक्स की खेलो के प्रति स्वास्थ्य सेवा की महत्वपूर्ण भूमिका एवं अपना योगदान देने के लिए गर्व महसूस किया।
वाराणसी। एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल वाराणसी में आयुष्मान भारत के अंतर्गत कुशल नेत्र सर्जन डॉ स्वप्निल सिंह एवं डॉ सनी गुप्ता, एमएस ऑफथेल्मोलॉजी द्वारा प्रतिदिन निःशुल्क मोतियाबिंद एवं लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन किए जा रहे हैं अब तक शीतकालीन सत्र में 170 निःशुल्क मोतियाबिंद मोतियाबिंद सर्जरी कर आज 36 मरीजों का सफल ऑपरेशन कर उन्हें डिस्चार्ज किया गया. केंद्र सरकार द्वारा 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के बुजुर्ग आयुष्मान भारत के अंतर्गत निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी एवं लेंस प्रत्यारोपण का लाभ उठा सकते हैं। चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह ने अवगत कराया कि सभी को साफ दृष्टि देने के उद्देश्य से एपेक्स सोशल वेलफेयर डिपार्ट्मेन्ट द्वारा एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल चुनार में प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को नियमित रूप से निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण सर्जरी संपादित की जाती है, गत वर्षों में 10 हजार से भी अधिक सफल सर्जरी कर इस वर्ष अब तक 865 निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी संपन्न हो चुकी हैं।
एपेक्स के विदाई समारोह में छात्रों ने जाना उच्च स्पेशियलाइज्ड फिजियोथेरेपी शिक्षा
वाराणसी। एपेक्स कॉलेज ऑफ़ फिजियोथेरेपी के जूनियर छात्रों द्वारा 18वें डीपीटी एवं एवं 5वें बीपीटी छात्रों का विदाई समारोह सांदिश्य 2024 का आयोजन किया गया. एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, निदेशक डॉ अंकिता पटेल, प्रधानाचार्य डॉ अक्षय दीक्षित, उपप्रधानाचार्य डॉ पुनीत जायसवाल एवं फैकल्टी की उपस्थति में मुख्य अतिथि प्रो अभिमन्यु सिंह, विभागाध्यक्ष फिज़िकल एजुकेशन बीएचयू, विशिष्ट अतिथि प्रशासनिक अधिकारी, काशी विद्यापीठ अरिंदहम श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ सर्जन प्रो आनंद कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर विदाई समारोह का शुभारम्भ किया. छात्रों द्वारा गणेश नृत्य वंदना, स्वागत गीत, सोलो एवं ग्रुप डांस और गीत प्रस्तुत करते हुए सीनियर छात्रों ने अपने संस्मरण प्रस्तुत किए.। गणमान्य अतिथियों ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए पुराने छात्रों को उनके शत प्रतिशत परिणाम के लिए बधाई दी और फिजियोंथेरेपी की आवश्यकता, अस्थि रोगों के अतरिक्त स्पोर्ट्स मेडिसन, न्यूरो, कार्डियक, कैंसर, गाइनेक्लॉजी, आदि क्षेत्रों में बेहतर रोजगार के नए अवसरों से अवगत कराया और स्पेशियलाइज्ड उच्च शिक्षा जैसे एमपीटी आदि करने के लिए प्रेरित किया।