बोले प्रोफेसर संजय गुप्ता 'खुशहाली गुरु' जीवन जीने की पद्धति को नए तरीके से अपनाएं, खुद को मजबूत बनाएं..
वाराणसी/भदैनी मिरर। बीएचयू के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित कोविड से लडाई में सामूहिक एकजुटता अभियान के तहत मानसिक स्वास्थ्य, मनोवैज्ञानिक चिंता एवं कल्याण पर पुर्नगठित कोविड टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण ऑनलाईन बैठक चिकित्सा विज्ञान संस्थान के प्रख्यात मनोचिकित्सक प्रोफेसर संजय गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऑनलाईन मोड में विशिष्ट हस्तियों के व्याख्यान कराने का निर्णय लिया गया ताकि सभी उससे लाभान्वित हो सकें तथा कोविड में पनप रही मनोवैज्ञानिक चिंताओं को शिक्षा के माध्यम से दूर किया जा सके और मानसिक स्वास्थ्य बना रहे।
प्रो. गुप्ता ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय में खुशहाल वातावरण बनाने का संकल्प दिलाया तथा हरसंभव मदद देने का वचन दोहराया ताकि सभी का हित हो सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस बात का इंतजार न करे कि कोरोना कब जायेगा वरन हम अपनी जीवन जीने की पद्धति में नए तरीकों को अपनायें ताकि स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पडें। उन्होंने कहा कि कोरोना ने हमें बंद पडे रास्तों को खोलने एवं नए रास्ते सृजित करने पर मजबूर किया है ताकि हम खुद को मजबूत बनाएं, तभी हम कोरोना से निजात पा सकेंगें।
उन्होंने कहा कि वर्तमान वातावरण मे तनाव को दूर करने के लिए हमें कुछ नया सीखना होगा। उन्होंने कहा की जीवन में जज्बा और जूनून ही हमारे हथियार है इसलिए हमें उसे कायम रखना होगा। बैठक में वरिष्ठ प्रोफेसर के.के.सिंह, चीफ प्राक्टर प्रो. आनंद चैधरी, प्रो. तारा सिंह, प्रो. अखिल मिश्रा, प्रो. विवेक सिंह, डा. पुष्पा कुमारी मालवीय, डा. अमिता, छात्र सदस्य एवं तनाव प्रबंधन में दक्ष डा. कृष्ण कुमार सिंह एवं डा. हर्षा सिंह, डा. संजीव सराफ उपस्थित रहे।