प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र बोले- कैल्शियमयुक्त भोजन अवश्य लें, अन्यथा लड़कियों को हो रही यह बीमारी...
ख्यात न्यूरोलॉजिस्ट प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र काशी के घाटों पर रहने वाले मछुआरों, घाट पुरोहित और गरीब-असहायों को चिकित्सकीय मदद के लिए सदैव तत्पर रहते है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। घाट वॉक विश्वविद्यालय अपने कार्यक्रम 'सभी स्वस्थ रहें' के तहत मानसरोवर घाट पर कोविड़ में जान गवां चुके वरिष्ठ घाट वाकर्स स्व. श्री त्रिलोकीनाथ कुशवाहा और स्व. श्रीमती माधुरी कुशवाहा की याद में निःशुल्क चिकित्सकीय कैंप और दवा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान प्रो. विजयनाथ मिश्र ने घाट पर रहने वाले मरीजों को चिकित्सकीय सलाह देने के साथ ही दवा का वितरण किया।
इस दौरान दो महिला मरीज घुटने से परेशान थी, प्रो. विजयनाथ मिश्र ने कहा कि कैल्शियम युक्त दूध, दही, पनीर और अंडा का सेवन न करने वाली युवतियों को यह लगातार समस्या आ रही है। उन्होंने अपने दैनिक भोजन में कैल्शियम को शामिल करने पर जोर दिया। प्रो. विजयनाथ मिश्र ने कहा कि सप्ताह में एक दिन जल्द ही निःशुल्क मानसरोवर घाट पर चिकित्सकीय कैंप शुरु कराया जाएगा।
दिवंगत दोनों लोगों के पुत्र जितेंद्र कुशवाहा ने आभार जताते हुए कहा कि जब कोविड़ काल में लोग एक दूसरे से दूरी बना रहे थे, तब प्रो. विजयनाथ मिश्र ने मरीजों को अपने परिवार का सदस्य समझा और उस विकट परिस्थिति में इलाज मात्र एक फोन कॉल की दूरी पर था।
कार्यक्रम में सबका स्वागत मानसरोबार घाट पर रहने वाली धनवंती देवी ने किया। इस दौरान गोविंद सिंह, अभिषेक, वाचस्पति उपाध्याय सहित दर्जनों लोग मुख्य रुप से शामिल रहे।