कांग्रेस नेत्री रौशनी कुशल जायसवाल को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज कराकर की सुरक्षा की मांग...

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामलें की जांच शुरु कर दी है। भेलुपुर इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा आईपीसी की धारा 507 के तहत दर्ज किया गया है, विवेचक को यथाशीघ्र कार्यवाही को कहा गया है।

कांग्रेस नेत्री रौशनी कुशल जायसवाल को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज कराकर की सुरक्षा की मांग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता चर्चित रौशनी कुशल जायसवाल को जान से मारने की धमकी मिली है। कांग्रेस नेत्री ने अपने जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामलें की जांच शुरु कर दी है। भेलुपुर इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा आईपीसी की धारा 507 के तहत दर्ज किया गया है, विवेचक को यथाशीघ्र कार्यवाही को कहा गया है।


BJP के बारे में बोलोगी तो मारेंगे

प्रखर वक्ता रौशनी कुशल जायसवाल ने कहा कि शनिवार की रात 10 बजकर 56 मिनट पर उनके कार्यालय के मोबाइल संख्या 8299741952 पर फोन करके धमकी मिली है। फोन करने वाले ने खुद को BJP कार्यकर्ता बताते हुए धमकी दिया की यदि तुम भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बारे में बोलोगी तो जान से मारी जाओगी। जब रौशनी कुशल जायसवाल ने जबाब दिया तो फोन करने वाले ने कहा कि हम BJP वाले है जरूर धमकी देंगे। 

परिवार के लिए मांगी सुरक्षा

रौशनी कुशल जायसवाल ने कहा कि फोन करने वाले ने आपराधिक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी है, ऐसे में हमें और हमारे परिवार के लोगों को जान का खतरा है। रौशनी कुशल जायसवाल ने सुरक्षा की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे। इसके साथ ही धमकी देने वाले की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की। पीड़िता रौशनी कुशल जायसवाल ने इसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा व  पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश को भी पत्र भेजकर की है।