SST टीम की करामात: व्यापारी से बरामद रुपए रख लिए अपने पास, एसपी ग्रामीण ने पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिए जांच के आदेश...

With the money recovered from the trader the SP Rural suspended the policemen and ordered an inquirySST टीम की करामात: व्यापारी से बरामद रुपए रख लिए अपने पास, एसपी ग्रामीण ने पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिए जांच के आदेश...

SST टीम की करामात: व्यापारी से बरामद रुपए रख लिए अपने पास, एसपी ग्रामीण ने पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिए जांच के आदेश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा द्वारा गठित एसएसटी टीमें लगातार वाहन की चेकिंग कर रही है।  जंसा थाने से सम्बंधित सेवापुरी विधानसभा की स्टैटिक सर्वीलांस टीम ने भदोहीं के व्यापारी से साढ़े चार लाख रुपया चेकिंग के दौरान ज़ब्त करते हुए सिजर की कार्रवाई की जगह अपने पास रख लिया है। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आते ही हडक़म्प मच गया है। एसपी ग्रामीण ने तत्काल प्रभाव से एसएसटी टीम को निलंबित करते हुए जंसा थाने में टीम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जमा करने के लिए कब्जे में ले लिया

एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया, थाना जंसा अंतर्गत ग्राम कतवारूपुर के पास सेवापुरी विधानसभा की स्टैटिक सर्विलांस टीम स्टैटिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में बीते 7 फरवरी को पुलिस टीम के साथ संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी समय व्यापारी वीर चौरसिया निवासी आनन्दनगर, अहमदगंज, जनपद भदोही अपने मित्र उमेश यादव के साथ मोटर साइकिल से आ रहे थे जो चेकिंग होता देख बैग लेकर मोटर साइकिल से उतर कर पैदल चलने लगे। बताया कि एसएसटी टीम द्वारा उनको रोकर जाँच पड़ताल किया गया तो बैग से 8.5 लाख रूपया प्राप्त हुआ। जाँच व पूछताछ के दौरान व्यापारी द्वारा 4.5 लाख रूपये के सम्बन्ध में कोई स्पष्ट संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो एसएसटी टीम द्वारा 4.5 लाख रूपये इनकम टैक्स में जमा कराने हेतु कब्जे में ले लिया गया एवं व्यापारी को बताया गया कि इनकम टैक्स में उचित जवाब देकर अपना रूपया वापस करा लेना। 

इनकम टैक्स से कोई सूचना न मिलने पर पुलिस को सूचना

व्यापारी को इनकम टैक्स से कोई सूचना प्राप्त न होने पर उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना जन्सा को सूचित किया। थानाध्यक्ष जन्सा द्वारा चुनाव से जुड़ी एसएसटी टीम का मामला होने के कारण उक्त सूचना को जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को दिया गया। मामले को तत्काल संज्ञान लेते हुए एडीएम व एडिशनल एसपी की संयुक्त जाँच बैठाई गयी। जाँच से यह तथ्य प्रकाश में आया कि एसएसटी टीम द्वारा व्यापारी से जो 4.5 लाख रूपये कब्जे में लिया गया था नियमानुसार सीजर की कार्रवाई करते हुए इनकम टैक्स में जमा कराया जाना था लेकिन एसएसटी टीम द्वारा अपने पास ही रख लिया गया। उक्त घटना के क्रम में थाना जन्सा पुलिस द्वारा एसएसटी टीम पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा स्टैटिक टीम में नियुक्त पुलिस कर्मचारीगण को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जाँच भी कराया जा रहा व एसएसटी मजिस्ट्रेट टीम के सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई हेतु सम्बन्धित को अवगत कराया गया।