घर-घर दस्तक देकर लो वोटिंग पोलिंग बूथ के मतदाता को कर रहे जागरूक, कैंटोमेंट बोर्ड में पहुंची स्वीप टीम ...
By knocking door-to-door making voters aware of low voting polling booths the sweep team reached the Cantonment Board घर-घर दस्तक देकर लो वोटिंग पोलिंग बूथ के मतदाता को कर रहे जागरूक, कैंटोमेंट बोर्ड में पहुंची स्वीप टीम ...
वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लो वोटिंग पोलिंग बूथ पर स्वीप कार्यक्रम के तहत डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान चलाकर जागरुक किया गया। इस दौरान सभी के घर जाकर मतदान करने के लिए शपथ दिलाया गया। मंगलवार को कैंटोमेन्ट में सिविल डिफेंस एवं रंगभूमि संस्था ने डोर टू डोर संपर्क कर विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए घर घर जा कर शपथ दिलाया।
स्वीप आईकॉन नीलू मिश्रा ने कहा कि लो वोटिंग पोलिंग बूथ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विकास खण्ड अधिकारी सुविदिता एवं अनुराग मौर्या के कोऑर्डिनेशन हुआ, जिसमे सुपरवाइजर अजय सिंह के निर्देशन में 2 टीम का गठन किया गया और 50 से अधिक घरों में सम्पर्क किया गया एवं बीएलओ सीताराम के सहयोग से चलाया गया। कैंटोमेन्ट पार्षद राजकुमार दास भी अभियान में सहयोग किया वही लोगों से मतदाता से अनुरोध किया कि 7 मार्च को मतदान अवश्य करें। डोर टू डोर अभियान में सिविल डिफेंस से सेक्टर वार्डेन अयन बोस, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अमित शर्मा रहे तो वही रंगभूमि संस्था से विशाल सिंह, मोइन खान, अनुराग मौर्या, एवं गंगा प्रहरी दर्शन निषाद, दीनदयाल आदि रहे।