बस की चपेट में आने से अधेड़ की दर्दनाक मौत, चालक पुलिस हिरासत में...
Traumatic death of middle aged after being hit by bus driver in police custodyबस की चपेट में आने से अधेड़ की दर्दनाक मौत, चालक पुलिस हिरासत में...
वाराणसी,भदैनी मिरर। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समीप मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पहुंची सिगरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। जानकारी के मुताबिक, सुबह काशी विद्यापीठ मार्ग पर सुबह आशा महाविद्यालय के बस ने अधेड़ व्यक्ति को टक्कर मार दिया। बस कर्मचारियों को छोड़कर वापस जा रही थी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसी दौरान अचानक एक अधेड़ बस के पिछले टायर के नीचे आ गया। अधेड़ की चीख सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने बस को रुकवाया। पहुंची सिगरा थाने की पुलिस ने अधेड़ को बस के नीचे से बाहर निकलवाया।
आनन-फानन में घायल को मंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि, मृतक के झोले में से राजगीर मिस्त्री के काम आने वाली करनी-बन्सुली आदि औजार मिले, जिससे उसके राजगीर मिस्त्री होने का अनुमान है। मृतक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है।स्थानीय लोगों का यह भी आरोप था कि मौके पर पहुंची पुलिस ने बस और बस ड्राइवर को बिना के ही छोड़ दिया। वहीं, विद्यापीठ पुलिस चौकी के इंचार्ज मनीष सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष प्रतीत हो रही। शव को मोर्चरी में रखवाकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा। बस को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।