क्राइम मीटिंग में CP की दो टूक: सभी अधिकारी CUG रखें अपने पास, वांछित अपराधियों की हो तत्काल गिरफ्तारी, सोशल मीडिया पर रखें पैनी नजर...

CP bluntly in crime meeting. Keep all officers CUG with you, Immediate arrest of wanted criminals,Keep a close eye on social media. पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने मंगलवार को क्राइम बैठक की। इस दौरान उन्होंने अपराध के विवेचनाओं को लेकर कई महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए।

क्राइम मीटिंग में CP की दो टूक: सभी अधिकारी CUG रखें अपने पास, वांछित अपराधियों की हो तत्काल गिरफ्तारी, सोशल मीडिया पर रखें पैनी नजर...
अधीनस्थों संग मीटिंग करते सीपी ए. सतीश गणेश।

वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश मंगलवार को कमिश्नरेट की क्राइम समीक्षा की। इस दौरान सभी राजपात्रित अधिकारी मौजूद रहे। सबसे पहले उन्होंने महिला संबंधित अपराधों पर गहनता से समीक्षा करने के बाद सख्त निर्देश दिया कि सहायक पुलिस आयुक्त स्वतः मॉनिटरिंग कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द सुनिश्चित करवाएं। इसके बाद उन्होंने सहायक पुलिस आयुक्तों द्वारा की जाने वाली अनुसूचित जाति और जनजाति से सम्बन्धित विवेचनाओं की समीक्षा की। निर्देशित किया कि निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए आर्थिक सहायता के प्रस्ताव समय से प्रेषित किए जाए। सीपी ने पुलिस उपायुक्त काशी और वरूणा जोन को निर्देशित किया कि सहायक पुलिस आयुक्तों के कार्यालय का एवं उनके द्वारा स्वयं की जा रही विवेचनाओं की समीक्षा अर्दली रूम आयोजित कर किया जाए।

अधिकारी से लेकर चौकी इंचार्ज CUG रखें अपने पास

CP ए. सतीश गणेश ने बैठक में कहा कि हमारा कर्तव्य है की पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय और मदद मिले। इसके लिए जरुरी है की पुलिस अधिकारी से लेकर चौकी इंचार्ज जिन्हें बंद उपयोगकर्ता समूह (CUG) नम्बर मिला है हमेशा अपने पास रखें। किसी भी दशा में सरकारी मोबाइल नम्बर बंद नहीं होना चाहिए। साथ ही सहायक पुलिस आयुक्तों को निर्देशित किया कि लम्बित विवेचनाओं का गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाए। जो विवेचक विवेचना में शिथिलता कर रहा है उसकी रिपोर्ट प्रेषित करें। साथ ही सीपी ने कहा कि राजपत्रित अधिकारी अपराध रजिस्टर एवं एसआर प्रत्रावलियो को अपने स्वयं के हस्त लेख में लिखे।

सोशल मीडिया पर रखें पैनी नजर

क्राइम मीटिंग में जैसे ही कमिश्नरेट के थानों के गैंगेस्टर और गुण्डा एक्ट में वांछित अपराधियों की सूची सीपी ए. सतीश गणेश ने देखी उन्होंने गिरफ्तारी के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि निरोधात्मक कार्यवाही प्रभावी तरीके से किये जाए। सीपी ने कहा कि पुलिस रिस्पॉन्स व्हक़ील (PRV) की समय-समय पर शिकायत मिलती रहती है, इसके लिए राजपत्रित अधिकारि प्रभावी रुप से अपने क्षेत्र के पीआरवी की आकस्मिक चेकिंग करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि सकुशल शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न करवाना हमारी जिम्मेदारी है, इसलिए आदर्श आचार संहिता के उल्लघन किये जाने पर तत्काल कार्यवाही की जाए। इस दौरान उन्होंने IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रो का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबध्द निस्तारण के भी निर्देश दिए। सीपी ने कहा कि चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह भी चरम पर होगा, आरोप-प्रत्यारोप के बीच पुलिस पर भी दबाब होगा इसलिए विशेष रुप से सोशल मीडिया को वाच किया जाय यदि कोई अफवाह फैलती है तो उसका तत्काल प्रभाव से खण्डन किया जाए।


उक्त बैठक के दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन राम सेवक गौतम, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन आदित्य लांग्हे, पुलिस उपायुक्त काशी जोन राजेश कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन प्रबल प्रताप सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली  त्रिलोचन त्रिपाठी, सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट लखन सिंह यादव, सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ ज्ञान प्रकाश राय, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज संतोष कुमार मीना, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशिक्षणाधीन अमित कुमावत, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय अमित कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।