प्रमोट हुए लोकप्रिय DM कौशलराज शर्मा, PM भी कर चुके है इनके कामों की सराहना...
Promoted Popular DM Kaushalraj Sharma. PM has also appreciated their works. 2006 के आईएएस अफसर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा को प्रमोशन मिल गया है। वह अब सचिव/कमिश्नर हो गए है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। अपने बनारस के कलेक्टर कौशलराज शर्मा का प्रमोशन कमिश्नर/सचिव रैंक पर हो गया है। इनके साथ ही लखनऊ, इटावा और अलीगढ़ के जिलाधिकारियों का भी प्रमोशन हुआ है। कौशलराज शर्मा 2006 बैच के लोकप्रिय आईएएस अधिकारी है। उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण नया दायित्व चुनाव बाद ही मिलेगा फिलहाल वह अपने जनपद की कमान को होल्ड किये रहेंगे।
चुनौतियों का किया डटकर सामना
मूल रूप से हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले आईएएस अफसर कौशलराज शर्मा को जिले की कमान मिली तो चुनौतियां कम न थी। 2 नवंबर 2019 को वाराणसी जिले की कमान संभालने वाले कौशलराज शर्मा के सामने CAA-NRC को लेकर विरोध कर रहे समुदाय विशेष के साथ विपक्षीगणों के तीव्र आंदोलन से निपटना और जिले का कानून-व्यवस्था बनाएं रखना पहली चुनौती थी। अफवाहों का बाजार गर्म न हों और माहौल न बिगड़े उसके लिए टेक्स्टाइल इंजीनियरिंग में एमटेक जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शहर में इंटरनेट की सेवाएं रोकी और चंद घंटों में ही माहौल को शांत कराकर शहर में सब कुछ सामान्य करवाया।
कोरोना काल में जन-जन का रखा ख्याल
वर्ष 2006 में आईएएस की परीक्षा पास कर कौशलराज शर्मा यूपी कॉडर में शामिल हुए। 2007 में इन्होंने बरेली में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट एंड कलेक्टर के रूप में ट्रेनिंग ली। इसके बाद 2008 में आजमगढ़ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात हुए। 2009 में लखनऊ में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के तौर पर काम करने के बाद 2013 में कौशल राज शर्मा को मुजफ्फरनगर का जिलाधिकारी बनाया गया। इसके बाद 2015 में प्रयागराज का डीएम, 2015 में ही कानपुर का डीएम, फिर 2017 में लखनऊ का डीएम बनाया गया। 2019 में आपको वाराणसी जिले की कमान सौंपी गयी।
कोरोना संक्रमण काल के लगभग तीनों लहर से जनपदवासियों को सुरक्षित रखना और एक-एक लोगों का उन्होंने ख्याल रखा। संक्रमण कॉल में उनके गाड़ी का हूटर बजता ही रहा, कोविड़ कंट्रोल रूम से लेकर बीएचयू, कबीरचौरा और दीनदयाल अस्पताल में लगातार डीएम के पदचाप सुनाई देते रहे। मरीजों के लिए ऑक्सीजन, रेमडेसिवर इंजेक्शन और टीकाकरण अभियान में जो योगदान कौशलराज शर्मा ने दिया उसकी सराहना स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके है।