रोहनियां थाने का IG Range ने किया निरीक्षण, साफ-सफाई में मिली कमी, रजिस्टर भी मेंटेन नहीं...
IG Range inspected Rohini police station. lack of cleanliness, Register is also not maintained. आईजी रेंज एसके भगत ने रोहनियां थाने का औचक निरीक्षण किया।
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के आईजी रेंज एस.के. भगत रविवार को अचानक एसपी ग्रामीण अमित वर्मा और सीओ सदर चारु द्विवेदी के साथ वार्षिक निरीक्षण किया। आईजी के निरीक्षण की खबर मिलते ही रोहनियां थाने को अप टू डेट किया गया लेकिन आईजी के निरीक्षण में कमियां मिल गई। प्रभारी निरीक्षक रोहनियां को आईजी ने 3 दिन में कमियां दुरुस्त कर पुनः एसपी ग्रामीण को बताने का निर्देशित किया। आईजी के साथ सभी अधिकारियों ने मालखाने ,कार्यालय व फाइलों का निरीक्षण किया।
चुनाव की तैयारियों को परखा
आईजी रेंज एस.के. भगत ने बताया कि निरीक्षण में रजिस्टर्स अप टू डेट नहीं मिले, जिसे उन्होंने तुरंत अपडेट करने का निर्देश दिया। साथ ही थाने में साफ सफाई को लेकर भी उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया। आईजी रेंज ने बताया कि जनपद में ज्यादा वीआईपी मूवमेंट्स की वजह से रजिस्टर अपडेट नहीं थे। उन्होंने तीन दिन के अंदर सभी रजिस्टर्स को अपडेट कर के एसपी ग्रामीण को चेक कराने के लिए निर्देशित किया है। आईजी रेंज ने बताया कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य थाने के रख रखाव और आगामी चुनाव की तैयारियों किस तरह से चल रही हैं, इसका भी जायजा लेना था। इसके अलावा क्षेत्र में जितने आवंछनीय और असामाजिक तत्व हैं, जो चुनाव के दौरान माहौल खराब कर सकते हैं उनकी सूची बनी है या नहीं ये भी चेक किया गया। मुख्यालय और आयोग से जो सुचनाएं आई हैं वो सही से प्रेशित हो रही है या नहीं इसकी भी जांच की गई। इसके अलावा सकुशल चुनाव अच्छे से हो सके इसके लिए भी गहन समीक्षा की गई है। जो भी कमियां मिली उसे जल्द से जल्द ठीक कराने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।