#GoodWork: पत्नी के किचकिच से परेशान होकर घर से भाग गया पति, पुलिस ने खोजकर 48 घंटे में पत्नी को किया सुपुर्द...

#GoodWork: पत्नी के किचकिच से परेशान होकर घर से भाग गया पति, पुलिस ने खोजकर 48 घंटे में पत्नी को किया सुपुर्द...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बाद पुलिसिंग को दुरुस्त करने के लिए हो रहे निरंतर प्रयास अब दिखने लगे है। पहले गुमशुदगी लिखवाने के लिए पीड़ितों को चौकी और थाने का चक्कर काटना पड़ता था लेकिन अब पुलिस केवल तुरंत मुकदमा ही नहीं लिखती बल्कि परिणाम भी सामने रखती है। उदाहरण के तौर पर आप भेलूपुर के इस मामलें को देख सकते है।


भेलुपुर थाने के हनुमानपुरा निवासी उमा देवी ने पुलिस से गुहार लगाई की उसका पति लखन कही चला गया है। काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला। पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरु कर दी।


चौकी इंचार्ज दुर्गाकुंड प्रकाश सिंह ने जांच शुरु की तो पता चला कि लखन सफाईकर्मी है और मोबाइल नहीं रखता। फोन न होने से पुलिस के सामने चुनौती थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार व अन्य स्रोतों से पताकर लखन को रामनगर दुर्गामंदिर पोखरे से बरामद कर लिया।

लखन ने बताया कि वह पत्नी की रोज-रोज की लड़ाई से परेशान होकर घर से निकल गया था। वह शांति से रहना चाहता है, लेकिन पुलिस पकड़कर हमें ले आई। पुलिस ने पति-पत्नी को समझा बुझाकर घर भेजी।