BHU: ट्रामा सेंटर के आचार्य प्रभारी प्रोफेसर एस.के. गुप्ता का इस्तीफा, प्रोफेसर सौरभ सिंह को जिम्मेदारी, बोले नवनियुक्त आचार्य प्रभारी कोविड़ मरीजों का बेहतर इलाज हमारी प्राथमिकता...

BHU: ट्रामा सेंटर के आचार्य प्रभारी प्रोफेसर एस.के. गुप्ता का इस्तीफा, प्रोफेसर सौरभ सिंह को जिम्मेदारी, बोले नवनियुक्त आचार्य प्रभारी कोविड़ मरीजों का बेहतर इलाज हमारी प्राथमिकता...

वाराणसी, भदैनी मिरर। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीएचयू अस्पताल की लापरवाही संज्ञान में लिए जाने के बाद एमएस प्रो. एस.के. माथुर ने इस्तीफा दिया था। उनके स्थान मेडिसिन विभाग के प्रो. के.के. गुप्ता को इसकी जिम्मेदारी सौपीं गई। प्रो. के.के. गुप्ता वर्ष 2016 से पहले भी सर सुन्दरलाल अस्पताल के चिकित्साधीक्षक का पद संभाल चुके है। उसी क्रम में शुक्रवार को ट्रामा सेंटर के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. एस.के. गुप्ता ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया यह ज्ञात नहीं हो पाया।

कार्यवाहक कुलपति प्रो. वीके शुक्ला ने तत्काल प्रभाव से विख्यात अस्थि रोग विभाग प्रो. सौरभ सिंह को अगले आदेश तक ट्रामा सेंटर का आचार्य प्रभारी नियुक्त किया है। 'भदैनी मिरर' से बातचीत में प्रो. सौरभ सिंह ने बोला कि विकास सतत प्रक्रिया है, कोई भी चीजें एक दिन में सौ फीसदी ठीक नहीं हो सकती। वर्तमान समय में हर चिकित्सक अपना बेहतर कर रहा है। हमारी प्राथमिकता है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जो भी प्रभावी कदम होगा उठाया जाएगा। हमारा फोकस होगा कि कोविड़ से संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज पहुंचे और स्वस्थ होकर घर जाए। बीएचयू के नाम पर लोगों का बड़ा विश्वास है, वह विश्वास बनाएं रखना हम चिकित्सकों की जिम्मेदारी है।


बताते चले कि सुपर स्पेशिलिटी के बाद इस समय बीएचयू ट्रामा सेंटर में भी कोविड़ अस्पताल बनाया गया है। जहां कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से ट्रामा सेंटर में इलाज करा रहे मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे है।