#WorldBloodDonorDay2021: रक्तदाताओं को नहीं रोक पाए भगवान इंद्र, झूमकर किया रक्तदान...

#WorldBloodDonorDay2021: रक्तदाताओं को नहीं रोक पाए भगवान इंद्र, झूमकर किया रक्तदान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मानसून के दस्तक देने के बाद इंद्र ने जमकर बरसात की। बारिश के बाबजूद भी रक्तदाताओं के उत्साह कम नहीं हुए। वह झूमकर निकले और बढ़चढ़कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। विश्वरक्तदान दिवस के अवसर पर सिटीजन हेल्थ एंड रिसर्च सोसाइटी (सीएचआरएस) और सर सुंदरलाल चिकित्सालय रक्त केंद्र ने संयुक्त रुप से बीएचयू कैम्पस के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 


रक्त बैंक के आशुतोष ने बताया कि रक्तदान के लिए लगभग 47 रक्तदाताओं ने आवेदन किया था, लेकिन प्रोटोकॉल के पालन कराते हुए  40 लोग रक्तदान कर पाए। संस्था के सचिव डॉ. कपिल देव शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में भी जिस तरह लोगों के मदद की भावना काशीवासियों में है उसकी सराहना की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था 50 से ज्यादा शहरों में लोगों की सेवा कर रही है। जिसमें गरीब लोगों तक भोजन मुहैया कराने, राशन पहुंचाने,निशुल्क टेलीमेडिसिन द्वारा परामर्श देने, प्लाज्मा डोनेशन का कार्य करती है। 

यह रहे मौजूद-
संस्था की ओर से डॉ प्रांजल शुक्ला, डॉ कपिल देव शर्मा, डॉ अनमोल मोहले, डॉ श्याम पाल रहे।

बीएचयू ब्लड बैंक से यह रहे मौजूद-

मुख्य रूप से डॉ संदीप कुमार , डा दिनेश सिंह, डा वैभव सिंह, आशुतोष सिंह, पूर्णिमा, सरोज सिंह , बृजेश, अली खान , समीर , विजय , प्रमोद मौजूद रहे।