एपेक्स द्वारा नर्सिंग स्किल्स हेतु नेशनल हैंड्सऑन वेंटीलेटर वर्कशॉप का हुआ आयोजन...

एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा नेशनल हैंड्सऑन वेंटीलेटर वर्कशॉप का आयोजन किया गया.

एपेक्स द्वारा नर्सिंग स्किल्स हेतु नेशनल हैंड्सऑन वेंटीलेटर वर्कशॉप का हुआ आयोजन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा चेयरमैन डॉ. एसके सिंह की पेतरनशिप एवं प्रधानाचार्या प्रो. आर जोहन्सी रानी की अध्यक्षता में एमएससी, बीएससी एवं जीएनएम नर्सिंग छात्र-छात्राओं के लिए नर्सिंग कौशल आधारित वेंटीलेटर वाले रोगी पर हैंड्सऑन नेशनल वर्कशॉप एवं शैक्षिक सेमीनार का आयोजन किया गया.

एपेक्स की निदेशिका डॉ अंकिता पटेल, मुख्य अतिथि एनईआर के सीएमएस डॉ रूपज्योति, विशिष्ट अतिथियों आईएमएस बीएचयू की प्रो डीएलएस अग्रहरी, एएनओ गीता चौधरी, डॉ रुक्मणी, डॉ सलीना पाठक, उप-प्रधानाचार्य प्रो अनीता नंदी एवं फेकेल्टी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर वर्कशॉप का शुभारंभ किया गया. प्रो गौरव सिंह, नर्सिंग ट्यूटर शगुन एवं शेफाली द्वारा वर्कशॉप का संचालन करते हुए एपेक्स नर्सिंग कॉलेज के प्रो शरत चंद्रन द्वारा वेंटीलेटर के पैरामीटर, सीएमसी हॉस्पिटल लुधियाना की एएनएस मिज़राब चौधरी द्वारा वेंटीलेटर पर पेशेंट की देखभाल, एपेक्स के क्रिटिकल केयर कंसल्टेंट डॉ आशीष तिवारी द्वारा वायुमार्ग प्रबंधन, इंट्यूबेशन एवं एक्स्ट्यूबेशन, डीएनबी रेसीडेंट डॉ अदिति ने संक्शनिंग – ओरल और ट्रेकियो, नर्सिंग फेकेल्टी अजीत पाल ने सीपीआर, सहायक प्रो विनय कुमार ने ईसीजी एवं सह प्रो आइवान प्रकाश ने कार्डियक मोनिट्रिंग विषय पर वाराणसी एवं प्रदेश के विभिन्न नर्सिंग कॉलेज के 256 प्रतिभागी छात्रों एवं 200 से अधिक ज़ूम प्रतिभागियों को हैंड्सऑन प्रशिक्षण प्रदान किया.

 प्रतिभागियों की प्री एवं पोस्ट वर्कशॉप ऑनलाइन टेस्ट द्वारा आंकलन भी किया गया. एपेक्स के निदेशक डॉ स्वरूप पटेल द्वारा प्रतिभागी छात्रों एवं सेशन फेकेल्टीज को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर वर्कशॉप का समापन किया गया.