विश्व सीओपीडी दिवस कल, बोले विशेषज्ञ एस.के. पाठक-सीओपीडी के मरीजों को हो रही दिल से जुड़ी बीमारियां..!
दुनियाभर में सीओपीडी से करीब 21 करोड़ लोग प्रभावित हैं और यह मृत्यु का चौथा कारण बनी हुई है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। दुनियाभर में सीओपीडी से करीब 21 करोड़ लोग प्रभावित हैं और यह मृत्यु का चौथा कारण बनी हुई है। दुनियाभर में सीओपीडी से जितनी मृत्यु होती है, उसमें से एक चौथाई हिस्सा भारत का है। साल 2016 में सीओपीडी के 2 करोड़ 22 लाख रोगी थे I यह बीमारी समय के साथ गंभीर होती जाती है और कई बार यह जानलेवा तक हो सकती है I यह बातें विश्व सी.ओ.पी.डी दिवस के एक दिन पूर्व मंगलवार को ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल की ओर से ब्रेथ ईजी कांफ्रेंस हाल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वरिष्ठ टी.बी, एलर्जी, श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ एस. के पाठक ने कही। उन्होंने बताया कि सीओपीडी ग्रस्त लोगों में सांस की नलियों में ब्लॉकेज होने या कम लचीले होने से फेफड़ों की कार्यक्षमता प्रभावित होने लगती है और यह उनमें बहुत आम समस्या है. इससे सीओपीडी के लक्षण खासतौर से सांस लेने में तकलीफ जैसी गंभीर समस्याएं ज्यादा हो जाती है। इसे मेडिकल भाषा में लंग हाइपरइंफ्लेशन कहते हैं और इससे दिल के काम करने की क्षमता भी जुड़ी होती है I
सीओपीडी मरीजों को हो रही दिल से जुड़ी बीमारियां
डॉ पाठक ने आगे बताया कि क्रोनिक ओब्सट्रेक्टिव पुल्मनेरी डिजीज (सीओपीडी) के कई रोगियों को दिल से जुड़ी बीमारियां हो रही हैं जिससे मृत्युदर में बढ़ोतरी हो रही है I एक नए अध्ययन के माध्यम से इस बीमारी के बेहतर इलाज की उम्मीद बढ़ी है, जिसका ईलाज विश्वस्तरीय ब्रेथ ईज़ी अस्पताल में उपलब्ध हैं I आमतौर पर सीओपीडी को फेफड़ों से जुड़ी लंबे समय तक चलने वाली बीमारी माना जाता है, जिससे सांस लेने में तकलीफ और शरीर में हवा का प्रवाह प्रभावित होता है, इससे कोर्डियोवास्कुलर डिजीज (सीवीडी) जैसी बीमारियों होने का रिस्क बढ़ जाता है, ऐसे में रोगी के विकलांग होने के साथ मृत्यु का खतरा भी बढ़ जाता है I
2-3 घंटो चलने पर फेफड़ो की कार्य क्षमता होती है कम
डॉ. एस.के पाठक द्वारा किये गए एक शोध में ये पता चला कि, वाराणसी की खुली हवा में 2-3 घंटो चलने पर फेफड़ो की कार्य क्षमता में 20-25 प्रतिशत तक का गिरावट हो जाता हैं, जिसको वापस सही होने में काफी दिन लग जाते हैं I डॉ. पाठक ने यह भी बताया कि इसका मुख्य वजह पिछले कुछ दिनों और महीनों की भयावक वायु प्रदुषण, जहरीले स्मॉग व स्मोकिंग हैं, जिसमे दिवाली में जलाए गए पटाखें भी सम्मिलित हैं I
समय पर ले चिकित्सक की तलाश
डॉ पाठक ने बताया कि सही समय पर यदि श्वास के इन्फेक्शन को रोका नही जाता तो फेफड़ो की निष्क्रिय (कोलेप्स) होने का ख़तरा बढ़ जाता हैं जो मरीजो के लिए प्राण घातक बन जाता हैं I शुरूआती चेस्ट इन्फेक्शन के लक्षण में कफ़-बलगम आना, बुख़ार, सीने में दर्द, साँस लेने में तकलीफ आदि हैं, यदि उचित समय पर उचित मात्र में एंटीबायोटिक (एंटी माइक्रोबायल) का प्रयोग नही हो पाता हैं तो मरीज के जान का खतरा बढ़ जाता हैं I डॉ पाठक ने मरीजो को हिदायत दी कि स्वयं से मरीज दवाओ का प्रयोग न करे, चिकित्सको के द्वारा जाँच एवं इलाज के बाद ही दवा का प्रयोग करे I सामान्य परिस्थितियों में साँस फूलना स्वस्थ्य मरीजो के लिए ठीक नही हैं, यदि साँस सम्बंधित कोई भी समस्या हैं तो इसका चेक-अप कराकर इलाज कराना जरुरी हो जाता हैं, क्योकिं साँस की समस्या फेफड़ो, ह्रदय व खून की कई अन्य बीमारी के कारण हो सकता हैं।
बचाव के लिए करें यह उपाय
डॉ. पाठक आगे बताते हैं कि वायु प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनना चाहिए। इंडस्ट्रियल एरिया में जाना हो तो एंटी पाल्यूशन मास्क और आंखों पर चश्मा लगाकर जाएं। गर्भवती महिलाओं और बच्चों को वायु प्रदूषण से बचाने के लिए घर में एयर फ़िल्टर मशीन लगवानी चाहिए। इससे सांस की बीमारियां कम होती हैं। घर से बाहर तभी बाहर घूमने टहलने निकलें जब पर्यावरण में प्रदूषण का स्तर कम हो। प्रयोग में आने वाली पेट्रोल डीज़ल से चलने वाली गड़ियों का नियमित प्रदूषण कार्ट बनवाएँ। बाहर से घर वापस आने के बाद मुँह, हाथ और पैर साफ़ पानी से धोने चाहिए। घर के आस पास कूड़े कचरे को न जलाएं। प्रदूषण की समस्या से बचने के लिए ज़रूरी है कि ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ पौधे लगाएँ, क्योंकि पेड़ कार्बन डाइ ऑक्साइड सोखते हैं, और ऑक्सीजन छोड़ते हैं। इसके अलावा अपने चिकित्सक द्वारा डी गयी दवा का नियमित इस्तमाल करे I
निकाली जाएगी जन जागरूकता रैली
डॉ पाठक ने बताया की सी.ओ.पी.डी दिवस के उपलक्ष में आगामी 17 नवम्बर प्रात: 7 बजे से एक जन जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया हैं, रैली की शुरुआत डॉ एस. के पाठक (वरिष्ठ श्वांस एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ) व श्री मति सुनीता पाठक (निदेशिका, ब्रेथ ईजी) संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर करेंगे, जो कि ब्रेथ ईजी अस्सी, वाराणसी से शुरू होवेगी तथा लंका- दुर्गाकुंड-सोनारपुरा मार्ग से होते हुए अस्सी घाट पे समाप्त होगी I इस रैली में शहर के युवा एवं सम्मनित नागरिक भी बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे I इसके तदुपरांत प्रात: १० बजे से ब्रेथ ईजी मोबाइल कैंप का भी आयोजन किया गया हैं, जिसमे ब्रेथ ईजी वैन वाराणसी के प्रमुख चौराहों पर जाकर वाराणसी के जनता की फेफड़ो की जाँच - कंप्यूटर मशीन द्वारा करेगी।