आकर बिड़ला हॉस्टल 5 लाख रुपये दे जाना, नहीं तो गोली मार देंगे... लंका थाने में 10 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

हॉस्टल में घुसकर धमकी देने के मामले में लंका पुलिस ने चार नामजद सहित 10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

आकर बिड़ला हॉस्टल 5 लाख रुपये दे जाना, नहीं तो गोली मार देंगे... लंका थाने में 10 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

वाराणसी, भदैनी मिरर। रश्मि नगर कॉलोनी (लंका) में किराए का मकान लेकर गर्ल्स हॉस्टल चलाने वाले निखिल कुमार सिंह ने लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोप है कि मुंह पर गमछा बंधे करीब 10 की संख्या में मनबढ़ आए और धमकी दी कि बिड़ला हॉस्टल आकर पांच लाख रुपये दे जाना. हर माह 50 हजार रुपये दे जाया करो. पैसा नहीं दोगे तो गोली मार देंगे. निखिल की तहरीर के आधार पर लंका थाने में चार नामजद और छह अज्ञात के खिलाफ रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.

बड़ागांव थाना के विश्वनाथपुर, कनियर के निवासी निखिल कुमार सिंह ने लंका थाने की पुलिस को बताया कि रश्मि नगर कॉलोनी में वह किराये पर मकान लेकर गर्ल्स हॉस्टल चलाते हैं. गत 24 अगस्त की शाम दर्शित पांडेय, रवि प्रताप यादव, प्रसात गिरी और रौनक मिश्रा मुंह में गमछा लपेटे हुए उनके हॉस्टल में आए. जब वह वहां नहीं दिखे तो सभी गाली-गलौज करते हुए चले गए, फिर वह लोग दोबारा आए और हॉस्टल में अंदर घुसे. सभी ने हॉस्टल के कर्मचारियों को धमकाया. इसके बाद मोबाइल में उनकी फोटो दिखाते हुए पूछे कि निखिल कहां है. उसी दौरान निखिल पहुंच गए.

आरोप है कि चारों ने उनसे कहा कि हॉस्टल से बहुत पैसा कमा रहे हो. कल पांच लाख रुपये बिड़ला हास्टल पहुंचा देना, 50 हजार रुपये प्रति महीना दे जाया करो, नहीं तो गोली मार देंगे. उन चारों के साथ बाइक लेकर छह अज्ञात लोग भी थे. इस संबंध में लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.