छात्र ने खुद दी थी अपने अपहरण की परिजनों को सूचना, पुलिस ने खोज निकाला...
मिली जानकारी के मुताबिक किशोर गाजीपुर के दुल्लहपुर का मूल निवासी है, जो ओम नगर कॉलोनी में किराये के मकान में रहता है। परिजनों के अनुसार कक्षा नौ में पढ़ने वाला छात्र दोपहर में सब्जी लेकर घर आया। इसके बाद सारनाथ क्षेत्र में बेनीपुर पोखरे की ओर एक साइबर कैफे में गया और फिर उसका पता नहीं लगा।इसके बाद एक मोबाइल नंबर से छात्र के चाचा और मौसी के पास मैसेज गया कि उसका अपहरण हो गया है और 10 लाख रुपये देने पर ही उसे छोड़ा जाएगा।
वाराणसी, भदैनी मिरर। लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के ओमनगर कॉलोनी से बालक का अपहरण कर 10 लाख की फिरौती मांगने के मामलें में पुलिस ने राहत की सांस ली है। नौंवी की छात्र को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और सर्विलांस की मदद से किशोर को रात में कैंट रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। किशोर टिकट लेकर लखनऊ जाने की तैयारी में था। पूछताछ के बाद छात्र को परिजनों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक किशोर गाजीपुर के दुल्लहपुर का मूल निवासी है, जो ओम नगर कॉलोनी में किराये के मकान में रहता है। परिजनों के अनुसार कक्षा नौ में पढ़ने वाला छात्र दोपहर में सब्जी लेकर घर आया। इसके बाद सारनाथ क्षेत्र में बेनीपुर पोखरे की ओर एक साइबर कैफे में गया और फिर उसका पता नहीं लगा।इसके बाद एक मोबाइल नंबर से छात्र के चाचा और मौसी के पास मैसेज गया कि उसका अपहरण हो गया है और 10 लाख रुपये देने पर ही उसे छोड़ा जाएगा। परिजनों की सूचना के आधार पर पुलिस सक्रिय हुई और छात्र की खोजबीन शुरू की गई। जिस नंबर से मैसेज आया था उसकी लोकेशन कैंट रेलवे स्टेशन में मिली तो छात्र को पुलिस लालपुर पांडेयपुर थाने ले गई।
एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि छात्र ने अपने मोबाइल में लगा सिम निकाल लिया था। एक नया सिम लगाकर वह परिजनों को अपने अपहरण की सूचना देकर फिरौती मांग रहा था। छात्र के परिजनों को बुलाया गया है और उसे समझाया गया है कि ऐसी हरकत वह दोबारा न करे।
यूपी के वाराणसी स्थित लालपुर पांडेयपुर थाना की ओम नगर कॉलोनी में रहने वाले कक्षा नौ के छात्र ने खुद के अपहरण की सूचना देकर शुक्रवार को परिजनों से 10 लाख की फिरौती मांगी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और सर्विलांस की मदद से किशोर को रात में कैंट रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। किशोर टिकट लेकर लखनऊ जाने की तैयारी में था। पूछताछ के बाद छात्र को परिजनों को सौंप दिया गया।