गंगा और वरुणा में 2 डूबे : अस्सी घाट घूमने गए BHU छात्र का पैर फिसला तो आर्थिक तंगी से परेशान सफाईकर्मी वरुणा में कूदा

गंगा और वरुणा में 2 डूबे : अस्सी घाट घूमने गए BHU छात्र का पैर फिसला तो आर्थिक तंगी से परेशान सफाईकर्मी वरुणा में कूदा

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर की गंगा और वरुणा नदी में  एक छात्र और एक नगर निगम का संविदा कर्मी डूब गए।  बताया जा रहा कझ बीएचयू  के एमपीएमआईआर फाइनल ईयर का छात्र प्रणव भारद्वाज (25) मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर का निवासी था। वाराणसी में प्रणव बीएचयू के हैदराबाद गेट के समीप किराये पर कमरा लेकर रहता था। मंगलवार की रात 2 बजे के लगभग प्रणव अपने दोस्त सत्यप्रकाश के साथ अस्सी घाट पर गया था। नाव पर चढ़ने के दौरान प्रणव का पैर फिसला और वह गंगा में गिर गया। जब तक सत्यप्रकाश उसे पकड़ता तब तक वह गंगा के तेज बहाव में बह गया।

सत्यप्रकाश की सूचना पर पर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने बुधवार की सुबह से उसकी खोजबीन का काम शुरू कर दिया है। प्रणव के परिजनों को पुलिस ने हादसे की सूचना दे दी है। परिजन मुजफ्फरपुर से वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं।

इधर शिवपुर क्षेत्र के नार्मल स्कूल मैदान निवासी दो बेटों का पिता रामू प्रसाद (43) नगर निगम में संविदा सफाई कर्मी था। बुधवार को रामू ने वरुणा पुल से वरुणा नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने रामू को नदी से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर रामू की पत्नी मंजू अपने दो पुत्रों सूरज व दीपक के साथ कैंट थाने पहुंची। सूरज ने बताया कि उसके पिता आर्थिक तंगी की वजह से परेशान रहते थे और घर में भी किसी से बहुत अच्छे से बात नहीं करते थे। पुलिस  ने बताया कि शव का पंचनामा कर परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।